सकरनी वॉल पुट्टी का राजस्थान में एक और प्लांट

रविवार न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। देश भर में सकरनी उत्पादों की मांग को देखते हुए कंपनी ने राजस्थान में एक और वाला पुट्टी प्लांट लगाया है। जिसका उद्घाटन सकरनी समूह के चेयनमेन ने किया।

विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के अलवर क्षेत्र में सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता और कंपनी के डायरेक्टर श्री मोहित अग्रवाल , फाइनेंशियल कंसलटेंट श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा सकरनी वॉल पुट्टी प्लांट का उद्घाटन बेहद हर्षोल्लास से किया। इस सुनहरे पलों को ख़ास बनाने के लिए, भारतीय परम्परा के अनुकूल पूजा रखी गई और रिबन काट कर किया गया।

इस मौके पर सकरनी चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों की बढ़ती डिमांड और ब्रांड की वैल्यू एडेड सर्विसेज के चलते, एक और नया वॉल पुट्टी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया गया है। ग्रुप इस साल और भी नए प्लांट्स भारत के अलग – अलग राज्यों में स्थापित करेंगे। इसकी वजह साफ है कि सकरनी उत्पादों की मांग बाजार में तेजी से बड़ रही है। सकरनी के उत्पाद पर उपभोक्ताओं का विश्वास तेजी से बड़ा है। देश के कोने कोने में सकरनी उत्पादों की माग को देखते हुए कंपनी अलग अलग राजो में प्लांट लगाने पर विचार कर रही है जिससे उपभोक्ताओं को वाजिब दाम पर सकानी के उत्पाद मिल सके ।