अनुर के हैट्रिक सहित 5 गोल से चीनी ताइपे को 15-0 से हरा मलयेशिया पूल बी में शीर्ष पर

Anuar scored 5 goals including a hat-trick as Malaysia beat Chinese Taipei 15-0 to top Pool B

दक्षिण कोरिया भी दूसरी जीत से सुपर 4 में

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर (बिहार) : स्ट्राइकर अखिमुल्लाह अनुर के पांच, अशरान हमसानी के चार तथा सुमंत्री नूरफायक की हैट्रिक की बदौलत मलयेशिया ने सबसे कमजोर चीनी ताइपे को 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में पूल बी में आखिरी मैच में सोमवार को 15-0 से हरा कर मौजूदा टूर्नामेट की सबसे बड़ी और लगातार तीसरी जीत के साथ कुल नौ अंक ले शीर्ष पर रह कर सुपर 4 में स्थान पा लिया। जेता मलयेशिया की ओर से आइमन रोजमी, एंडी वलिफायन,अबुलकमल अजराय ने भी एक गोल दागा। मलयेशिया को दो पेनल्टी स्ट्रोक मिले और इनमें मात्र एक पर अखिमुल्ला अनुर ने गोल किया। मलयेशिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर 15 में 14 मैदानी गोल किया और एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर किया। मलयेशिया को मैच में तीन और चीनी ताइपे को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इस पर गोल नहीं कर पाई।

स्ट्राइकर देन सन के एक मैदानी और पेनल्टी कॉर्नर दागे एक सहित दागे दो तथा था सियोंगवू ली, सियोंग हो तथा आखिरी क्षण में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर जिहुन यांग के एक एक गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया ने बांग्लादेश को 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में 5 -1हराकर पूल बी में तीन मैचों से छह अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 4 में स्थान बना लिया।

पराजित बांग्लादेश की ओर से इकलौता गोल शाहनुर ने दागा। दोनो टीमे को तीन तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनो ने ही एक एक को गोल मे बदला। मैच में शुरू 22 मे ही 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण कोरिया ले शुरू के 22 वे मिनट में ही चार गोल दाग कर बढ़त ले ली थी लेकिन इसके ठीक बाद बांग्लादेश ने एक गोल किया और मैच खत्म होने से मात्र एक सेकंड पहले जिहुन यांग ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल मे बदल कर दक्षिण कोरिया को जीत दिलाई। दक्षिण कोरिया अपने पूल के सबसे अहम मैच बढ़त लेने के बाद मलयेशिया से 1-4 से हार गई थी। दक्षिण कोरिया ने तीन मैचों में दो जीत के साथ छह अंक हासिल करने के साथ 13 गोल किए और पांच गोल खाए और उसका गोल अंतर +8 रहा।