आर्यन खान संग चमकी अनुस्मृति सरकार

Anusmriti Sarkar shines with Aryan Khan

मुंबई (अनिल बेदाग): वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की भव्य वेडिंग रिसेप्शन नाइट सितारों से जगमगा उठी, जब बॉलीवुड स्टारकिड आर्यन खान और अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने एक साथ रेड कार्पेट पर एंट्री की।

दोनों की कैमिस्ट्री और पोज़ ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहाँ आर्यन ने क्लासिक ब्लैक सूट में सादगी बनाए रखी, वहीं अनुस्मृति का टाइमलेस और एलीगेंट लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया। खुले हल्के वेवी बाल, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ अनुस्मृति का लुक बिल्कुल रॉयल लगा, जबकि आर्यन की सादगी में झलकती स्टार अपील ने शाम को खास बना दिया। फैशन प्रेमी और फैंस उनकी इस शानदार उपस्थिति की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दोनों ने मिलकर इस रिसेप्शन को एक यादगार फैशन मोमेंट में बदल दिया।