एप्पल लैब टीएमयू स्टुडेंट्स के लिए साबित हुई वरदान, फिर से एमओयू

Apple Lab proved to be a boon for TMU students, MOU again

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दुनिया के नामचीन ब्रांड एप्पल की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी में स्थापित ऑथराइज्ड ट्रेंनिंग सेंटर रिसर्च और ऐप डवलपमेंट के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अपने तरह का एक अद्वितीय प्रशिक्षण केंद्र है। एप्पल ने टीएमयू पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। एप्पल ने आईओएस डवलपमेंट लैब का अनुबंध और तीन साल के लिए बढ़ा दिया है, क्योंकि टीएमयू एप्पल के तय सभी मानकों पर फिर से खरा उतरा है। सीसीएसआईटी ने स्विफ्ट लैंग्वेज, आईओएस एप्लिकेशन डवलपमेंट को पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बना दिया है। इस ऑथराइज्ड सेंटर में टीएमयू के स्टुडेंट्स अब एप्पल फोन पर चलने वाले नए-नए ऐप्स बनाने की तकनीक सीख रहे हैं। एप्पल के संग एमओयू विस्तार पर टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन उम्मीद जताते हैं, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स रिसर्च में वैश्विक पहचान बनाने में कामयाब होंगे।

यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स और फ़ैकल्टी मेम्बर्स की ओर से एप्पल ऑथराइज्ड ट्रेंनिंग सेंटर की बेस्ट प्रैक्टिसेज़ के चलते हासिल हुई है। एप्पल ऑथराइज्ड ट्रेंनिंग सेंटर के इस लैब में अच्छे कॉन्फ़िगरेशन के एप्पल कंप्यूटर के साथ हाई स्पीड जीपीयू भी मौजूद हैं, जिससे शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं इमेज प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और इंटरनेट आफ थिंग्स-आईओटी जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में शोध कर रहे हैं। फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी बताते हैं, हमारे स्टुडेंट्स स्विफ्ट, एक्सकोड और एप्पल के डवलपर टूल के साथ ऐप डवलपमेंट में अपना करियर बना सकते हैं। भविष्य में टीएमयू में एप्पल, आईमैक एंड आईओटी के क्षेत्र में स्टुडेंट्स और फ़ैकल्टी मेम्बर्स के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे। उल्लेखनीय है, एप्पल की अत्याधुनिक आईओएस डवलपमेंट लैब एमओयू के तहत सीसीएसआईटी में वर्ष 2022 से स्थापित है।