रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ को करीब 8 लाख 47 हजार आवासों की स्वीकृति मिली है। इनमें एसईसीसी दो हजार ग्यारह की सूची के अनुसार छह लाख निन्यानवे हजार से अधिक और आवास प्लस सूची के अनुसार एक लाख सैंतालीस हजार छह सौ आवास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आवास की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही लाखों परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।