
ओम प्रकाश उनियाल
देहरादून : कारगी से डंपिंग जोन को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कूड़ाघर पर प्रदर्शन किया तथा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व शिव खेड़ा मंदिर कन्हैयाविहार में आसपास की कालोनीवासियों ने एक सभा का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने कूड़ाघर को हटाने की मांग के संदर्भ में एकजुट होकर रणनीति बनाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रभावित बस्तियों के लोग एकजुट होकर आवाज बुलंद नहीं करेंगे तब तक समस्या का निराकरण होना संभव नहीं होगा।
विदित हो, इस डंपिग जोन से इसके आसपास की बस्तियों में जिस प्रकार से दुर्गंध फैलती है उसे कभी भी भयंकर बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। यहां तक कि हाईवे से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। कूड़ाघर में शहर का कूड़ा एकत्रित कर लाया जाता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कूड़े से लदे वाहन हरिद्वार बाईपास से विजिलेंस रोड़ मार्ग पर लाईन लगाकर खड़े रहते हैं। जिनसे बदबू फैलती है एवं दुर्घटना घटने का खतरा बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने निगम को चेतावनी दी है कि यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की गयी तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
प्रदर्शन करने वालों में सागर मलिक, सुशील सक्सेना, सागर राजपूत, प्यारे लाल, दिनेश पांडे, सुभाष कुकरेती, गुलशन गौड़, केबी पंत, श्रीमती रिहाना परवीन, सत्य बिष्ट, कौशल्या देवी, दिनेश सिंह, भगवती गोदियाल, योगेश बिष्ट, इजहार मंसूरी, खुशीद, मबिन अहमद, मोहम्मद दानिश, इमरान, इरफान, परवेज, संजय कुमार, सुषमा, सुशील सैनी समेत अन्य लोग थे।