‘तू मेरी पूरी कहानी’ से बड़े पर्दे पर अरहान पटेल का आग़ाज़

Arhaan Patel makes his big screen debut with 'Tu Meri Poori Kahani'

संघर्ष से सफलता तक: अरहान की प्रेरक दास्तां

मुंबई (अनिल बेदाग): मध्य प्रदेश के सीहोर के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरहान पटेल का सफर संघर्ष, सपनों और मेहनत का अद्भुत संगम है। खेतों की सादगी से निकलकर अब वह महेश भट्ट के बैनर तले फिल्म “तू मेरी पूरी कहानी” में बतौर हीरो सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे।

महेश भट्ट और निर्देशक सुहृता दास ने अरहान को इस फिल्म में लॉन्च कर एक बार फिर अपनी परंपरा को आगे बढ़ाया है, जिसमें उन्होंने हमेशा नई प्रतिभाओं को मौका दिया है। दर्शकों में पहले ही फिल्म को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और नई जोड़ी की केमिस्ट्री को लेकर खासी चर्चा है।

अपने डेब्यू पर अरहान कहते हैं, “सुहृता मैम की ‘हमारी अधूरी कहानी’ ने मुझे गहराई से प्रभावित किया था। उन्होंने मुझमें रोहन का किरदार निभाने की क्षमता देखी और यह अवसर दिया। मैं उनका और महेश भट्ट सर का आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।”

भट्ट कैंप की परंपरा रही है कि यहां से कई नामचीन सितारे जैसे जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, आदित्य रॉय कपूर और कंगना रनौत जैसी हस्तियां निकली हैं। अब अरहान भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नए सितारे के रूप में उभर रहे हैं।

26 सितंबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म अरहान की मेहनत और सपनों की उड़ान का प्रमाण है। उनकी कहानी हर उस सपने देखने वाले युवा के लिए प्रेरणा है जो मानता है कि जुनून और लगन से असंभव भी संभव हो सकता है।