कन्नौज जिले में अरिन्द नदी का जल्द होगा जीर्णोद्धार

Arind river will soon be renovated in Kannauj district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कन्नौज : कन्नौज जिले में रविवार को जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई । बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि सभी विभाग रोपित वृक्षों की देखभाल सुनिश्चित करें । उन्होंने नगर पालिकाओं में न्यूनतम एक एकड़ भूमि चिन्हित कर उपवन योजना के तहत वृक्षारोपण की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए। श्री शुक्ल ने बायो मेडिकल वेस्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि मेडिकल वेस्ट का निस्तारण मानक के अनुसार किया जाए।

उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई.वेस्ट निस्तारण पर प्रभावी कार्यवाही करें। कुछ गंगा ग्रामों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ हो गया है इस संबंध में गांव के नागरिकों को जागरूक किया जाए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने अरिन्द नदी का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन समिति की बैठक के दौरान प्रस्तावित प्राचीन उद्यालक ऋषि आश्रम का विकास एवं लाख बहोसा पक्षी बिहार माँ अन्नपूर्णा देवी मंदिर तिर्वा का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्याकरण कार्य और वि०ख० तालग्राम के ग्राम सकरावा वगुलियाई स्थित बजरंग बली मंदिर के पर्यटन विकास पर गहनता से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।