धुरंधर ट्रेलर लॉन्च में अर्जुन–रणवीर की फायर बॉन्डिंग ने बढ़ाई फिल्म की धड़कनें

Arjun-Ranveer's fiery bonding at the Dhurandhar trailer launch raises the pulse of the film

मुंबई (अनिल बेदाग) : धुरंधर के धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च में अर्जुन रामपाल का एक बयान सबसे ज़्यादा सुर्खियों में है, “मैंने इस फिल्म में कभी रणवीर सिंह को नहीं देखा, मैं हमेशा हमज़ा को ही देखता रहा।”
अपने इस दिल छू लेने वाले कमेंट के साथ अर्जुन ने ना सिर्फ़ रणवीर की परफॉर्मेंस की तारीफ़ की, बल्कि यह भी दिखा दिया कि फिल्म की तैयारी कितनी गहरी और जुनूनी रही है।

ट्रेलर में ‘एंजेल ऑफ डेथ’, आईएसआई मेजर इक़बाल के रूप में अर्जुन का खतरनाक, सिहरन पैदा करने वाला अवतार पहले ही दर्शकों को बांध चुका है। इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, “आदित्य धर का शुक्रिया। इतनी बड़ी और एम्बिशस फिल्म को बैक करने के लिए ज्योति देसाई और जियो जैसे लोगों की जरूरत थी। सभी कलाकारों और टीम का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। हमें इस फिल्म के लिए अपना ‘ट्रिपल-ए गेम’ लाना पड़ा। रणवीर ने दो सालों में जो किया है, उस पर मुझे गर्व है। मुझे स्क्रीन पर कभी रणवीर नहीं दिखाई दिए—सिर्फ़ हमज़ा दिखे।”

अर्जुन का यह बयान सोशल मीडिया पर बज़ क्रिएट कर रहा है, क्योंकि यह रणवीर के किरदार की गहराई और दोनों एक्टर्स के बीच मौजूद सम्मान को दर्शाता है। वहीं उनके खतरनाक एक्शन और डार्क किरदार की झलक देखकर लोग कह रहे हैं कि अर्जुन ने विलेन का स्टैंडर्ड ही बदल दिया है।

फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और डेब्यूटेंट सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी। और ट्रेलर की प्रतिक्रिया देखकर साफ है कि यह फिल्म इस साल का सबसे धमाकेदार सिनेमैटिक इवेंट बनने जा रही है।