राइज़ एंड फ़ॉल में अर्जुन बनाम अरबाज़: तगड़ा क्लैश

Arjun vs Arbaaz in Rise and Fall: Tough Clash

मुंबई (अनिल बेदाग): रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल इस वक्त अपने ड्रामाई पलों के कारण सुर्ख़ियों में है। हाल ही में शो में टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी और कंटेस्टेंट अरबाज़ पटेल की टक्कर ने माहौल गर्मा दिया।

एक कठिन टास्क के दौरान अर्जुन ने अरबाज़ से कहा कि कुछ काम महज़ एक घंटे में करना असंभव है। अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने अरबाज़ को चुनौती दी—”अगर तुम एक घंटे में मेरे लिए 25 लाइन का डायलॉग लिख दो तो मान जाऊँगा। ये तुम्हारे बस की बात नहीं है।”

लेकिन अपनी तेज़ बुद्धि और आत्मविश्वासी अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले अरबाज़ पटेल पीछे हटने वाले नहीं थे। मुस्कराते हुए उन्होंने अर्जुन को जवाब दिया, “मुझे पता है कि तुम अनुभवी हो और कई शो कर चुके हो, लेकिन अब ये खेल अलग है। इस वक्त तुम बेसमेंट में हो और मैं ऊपर एक शासक की तरह खड़ा हूँ।”

दोनों के बीच हुई इस नोकझोंक ने दर्शकों और बाकी प्रतिभागियों को हैरान कर दिया। यही शो की असली खूबसूरती है—जहाँ हर पल शक्ति संतुलन बदलता है और “शासक” तथा “बेसमेंट में फंसे” खिलाड़ियों के बीच नई कहानी जन्म लेती है।

सोशल मीडिया पर फैंस इस भिड़ंत को लेकर ज़ोर-शोर से चर्चा कर रहे हैं। कई लोग अरबाज़ पटेल के साहस की तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि अर्जुन ने अपने विरोधी को हल्के में लिया। इस ड्रामे ने साफ़ कर दिया है कि राइज़ एंड फ़ॉल आगे और भी बड़े ट्विस्ट्स और अप्रत्याशित घटनाओं से भरपूर रहेगा।