भारत अर्शदीप की हैट्रिक से द.कोरिया पर 8-1 से जीत से जू.हॉकी एशिया कप के सेमीफाइनल में

Arshdeep's hat-trick takes India to semi-finals of Zoo Hockey Asia Cup with 8-1 win over South Korea

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह की हैट्रिक और ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंडल के दो तथा गुरजोत सिंह, रोशन कुजूर व रोहित के एक एक गोल की बदौलत भारत ने दक्षिण कोरिया को रविवार रात चौथे और आखिरी मैच में 8-1 से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर मस्कट (ओमान) पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। पराजित दक्षिण कोरिया के लिए इकलौता गोल ताहीआन किम ने दागा। भारत अब सेमीफाइनल में तीन दिसंबर को मलयेशिया से भिड़ेगा।

भारत ने छोटे छोटे पासों से आगाज करने के साथ बीच बीच में एरिअल पास का इस्तेमाल कर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की शुरुआत की। आक्रामक अंदाज में आगाज किया और अरिजित सिंह हुंडल तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के लिए पुश की गई गेंद को रिया की जूनियर टीम के गोलरक्षक सुकयो किम को छका गेंद को संभाल गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला। अर्शदीप सिंह, अरिजित हुंडल और मनमीत आपस में गेंद को लेकर बराबर दक्षिण कोरिया के गोल पर हमले बोलते रहे। अर्शदीप सिंह ने हॉकी की कलाकारी दिखाकर मैच के नौवें मिनट में मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 2-0 कर दी और दिलराज सिंह के शॉट पर गोलरक्षक क पैषड से लग कर वापस लौटती गेंद को गुरजोत सिंह ने संभाल कर दो मिनट बाद बढ़िया मैदानी गोल कर अपनी टीम की बढ़त 3-0 कर दी।दोंगोजियान किम ने दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में 000 दक्षिण कोरिया के ताहीआन किम ने मैदानी गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। अरिजित हुंडल से तेज फर्राटा लगा दिए तेज पास पर रोशन कुजूर ने गोल कर स्कोर 4-1 और रोहित ने पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 5-1 कर दी। अर्शदीप सिंह के बाएं से तेज फर्राटे पर अरिजित सिंह हुंडल ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में गेंद संभाल मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 6 -1 कर दिया।अर्शदीप सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले मैच का अपना दूसरा और फिर मैच के आखिरी मिनट में अपना तीसरा और अंतिम गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।