अर्शदीप का हरफनमौला खेल पंजाब के काम न आया सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अर्षिन कुलकर्णी के बेहतरीन शतक और तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी(3/44) की अगुआई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र ने पंजाब को वड़ोदरा में शनिवार को 70 रन से हरा वन डे विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने वाले अर्षिन कुलकर्णी ने शतक जड़ने के साथ पंजाब के लिए 48 रन बनाने वाले अनमोल प्रीत सिंह का विकेट भी लिया। अर्शदीप सिंह ( 3/56,व 49 रन , 39 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) का हरफनमौला खेल भी पंजाब के काम नहीं आया।
मैन ऑफ द‘ मैच नौजवान विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अर्षिन कुलकर्णी ( 107 रन, 137 गेंद, 14 चौके) के तेज शतक और अंकित बावने (60 रन, 85 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी 184 गेंदों में तीसरे विकेट की 145 रन की तेज भागीदारी निचले मध्यक्रम में निखिल नायक की मात्र 29 गेंदों मे तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 52 रन तूफानी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (5 रन, 5 गेंद, एक चौका) और सिद्धेश वीर (0 रन, 5 गेंद) के रूप में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3/56) के सामने दो विकेट मात्र 8 रन पर गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 275 रन का मजबूत स्कोर बनाया। अर्शदीप सिंह के अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज प्रदीप दाढ़े(2/31)की गेंद पर 49 रन की तूफानी पारी और सनवीर सिंह (24 दन, 28 गेंद, तीन चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए 51 गेदों में 50 रन की भागीदारी के बावजूद पंजाब की टीम 44.4ओवर में 205 रन पर आउट होकर मैच हार गई।
इससे पहले महाराष्ट्र के लिए शतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी अतत: पारी के 45 वे ओवर में छठे बल्लेबाज के रूप में पंजाब के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कप्तान अभिषेक शर्मा के हाथों लपके गए। नमन धीर ने बावने को बोल्ड कर उनकी और कुलकर्णी की खतरनाक होती भागदारी को तोड़ने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी (15 रन, 19 गेंद, एक चौका) को बोल्ड कर महाराष्ट्र का स्कोर चार विकेट पर 191रन कर दिया और स्कोर में पांच रन ही जुड़े कि अजीम काजी (2 रन, 5 गेंद) ने नमन धीर(2/29) की गेंद की पिच तक पहुंचे बिना उसे ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और महाराष्ट्र ने पांचवां विकेट 196 पर खोया। अपना पहला लिस्ट ए मैच खेलने उतरे अर्षिन कुलकर्णी के रूप में महाराष्ट्र ने छठा विकेट 232 रन पर खोया।
जवाब में पंजाब का आगाज बहुत ही ढीला रहा और बड़ौदा के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने प्रभसिमरन सिंह (14 रन, 17 गेंद, दो चौके), कप्तान अभिषेक शर्मा (19 रन, 16 गेंदे, चार चौके) और नेहाल वढेरा (6 रन, 11 गेंद, एक छक्का) के रूप में मात्र दस ओवर में पंजाब के तीन विकेट मात्र 50 रन पर निकाल कर उसे पारी के शुरू में ही तीन करारे झटके दिए। पंजाब के स्कोर में मात्र दो रन ही और जुड़े कि प्रदीप ढाड़े ने रमनदीन सिंह (2 रन, 10 गेंद) को बोल्ड कर उसकी हालत खस्ता कर दी। अनमोल प्रीत और अनमोल मल्होत्रा( 10 रन, 32 गेद) ने पांचवें विकेट के लिए 63 गेंद में 27 रन जोड़ टीम के स्कोर को 79 रन पर पहुंचाया था कि तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने मल्होत्रा को एलबीडब्ल्यू आउट कर पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 79 कर दिया। अनमोलप्रीत और नमन धीर (12 रन, 24 गेद) ने छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े थे कि तभी धीर ने अजीम काजी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मुकेश चौधरी को कैच थमा दिया और पंजाब ने छठा विकेट 119 रन पर खो दिया और पंजाब के स्कोर में पांच रन ही जुड़े थे कि अनमोलप्रीत को तेज गेंदबाज अर्षिन कुलकर्णी ने बोल्ड कर दिया।अनमोलप्रीत सिंह छठे बल्लेबाज के रूप में 77 गेंद एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 48 रन बना अषिन की गेंद पर बोल्ड हुए।
सनवीर सिंह (24 दन, 28 गेंद, तीन चौके) और अर्शदीप सिंह ने आठवें विकेट के लिए 51 गेदों में 50 रन की सबसे बड़ी भागीदारी कर स्कोर को आठ विकेट पर 174 रन पर पहुंचाया था तभी बाएं हाथ के स्पिनर सत्यदेव बाछव ने सनवीर को स्पिन कर बाहर निकलती गेंद को कट करने के लिए ललचा विकेटकपर निखिल नायक के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटाया। रघु शर्मा (5 रन,12 गेंद) को वीर ने सीधे थ्रो से रनआउट कर दिया और पंजाब ने नौवां विकेट 193 रन पर खोया और प्रदीप दाढे़ नश अर्शदीप को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो कच कर पंजाब की पारी 44.4 में ओवर मे समेट कर महाराष्ट्र को जीत दिला सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।