सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चतुर लिंकमैन शमशेर की कप्तानी और भारत के पूर्व चीफ कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन वाली दिल्ली एसजी पाइपर्स और भारत और दुनिया के चतुर मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की कप्तानी और दक्षिण अफ्रीकी कोच पॉल रेविंगटन के मार्गदर्शन वाली गोनासिका , विशाखापट्टनम सात बरस के बाद फिर से शुरू हो रही आठ टीमों की पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के पहले चरण में राउंड रॉबिन लीग उदघाटन मैच में राउरकेला में शनिवार को आमने- सामने होंगी। दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका के बीच रोमांचक और कलात्मक हॉकी की बानगी देखने को मिलेगी। वहीं पहली बार शुरू हो रही महिलाओं हॉकी इंडिया लीग(एचआईएल) में चार टीमें एक 12 से 26 जनवरी तक रांची में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी।
दिल्ली को गोल के कम से कम मौका देना चाहेंगे : मनप्रीत
गोनासिका टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, ’ एचआईएल के सात बरस के लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू होने और एसजी पाइपर्स दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले मैच को लेकर हमारी टीम में हर कोई रोमांचित है। हमारी टीम नौजवान, भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों की मिली जुली टीम है और हम सभी के बीच एक अच्छी समझ बन चुकी है। हमने अभ्यास में जो कुछ किया उसे शनिवार को मैदान पर दिखाने को बेताब हैं। हम सभी इन खिलाड़ियों के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं।हम एस दिल्ली के खिलाफ अपनी रणनीति को मैदानी पर अमली जामा पहनाने और उसे गोल करने के कम से कम मौके देना चाहेंगे।‘
गोनासिका के खिलाफ पहला कदम सही उठाना जरूरी : शमशेर
दिल्ली एसजी पाइपर्स के कप्तान शमशेर सिंह ने कहा, ’हमारे सभी खिलाड़ी एचआईएल में गोनासिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने को ले रोमांचित हैं। हमने बीते एक पखवाड़े से बढ़िया तैयारी की है और एक दूसरे को समझने और आपमें तालमेल बैठाने की कोशिश की है। बेशक दबाव रहेगस लेकिन हमारी टीम के सभी खिलाड़ी जानते हैं कि एचआईएचल जैसे बड़े टूर्नामेंट की जरूरत क्या है। हम गोनासिका के खिलाफ अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मकसद से उतरेंगे। हर मैच अहम है लेकिन हमारे लिए गोनासिका के खिलाफ शनिवार के मैच में पहला कदम सही दिशा में उठाना जरूरी है।‘
पुरुष एचआईएल के दोनों सेमीफाइनल 31 जनवरी और फाइनल 1 फरवरी को बिरसामुंडा स्टेडियम , राउरकेला में खेला जाएगा। 2017 में हुई पिछली और अंतिम पांचवीं हॉकी इंडिया लीग में कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई को चंडीगढ़ में फाइनल में 4 -1 से हरा कर खिताब जीता था। इससे पहले अब तक हुए हॉकी इंडिया लीग के पांच संस्करण में छह-छह टीमों ने ही शिरकत की थी और यह जनवरी और फरवरी तक होती थी और तब हर टीम दस दस मैच खेलती थी और शीर्ष चार टीमें प्ले ऑफ खेलती थी और तब इसी से खिताब जीतने वाली टीमों का फैसला होता था। अब सात बरस बाद फिर से शुरू हो रही छठी पुरुष हॉकी इंडिया (एचआईएल) में सभी आठ टीमें 28 दिसंबर , 2024 से 18 जनवरी , 2025 तक पहले चरण में भिड़ेगी। पहले चरण में -दिल्ली एजसी पाइपर्स, टीम गोनासिका, हैदराबाद तूफांस, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब , तमिलनाडु ड्रैगंस, यूपी रुद्राज, वेदांता कलिंगा लांसर्स की टीमें खेलेंगी। पहले चरण में सभी आठ टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक एक बार कुल सात सात मैच खेलेंगी। इसके बाद 19 जनवरी से शुरू होने वाले एचआईएल के दूसरे चरण में इसमें शिरकत करने वाली आठ टीमों को चार चार टीमों के दो पूल ए – दिल्ली एजसी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब , वेदांता कलिंगा लांसर्स तथा पूल बी में टीम गोनासिका, हैदराबाद तूफांस, तमिलनाडु ड्रैगंस, यूपी रुद्राज में बांटा गया है। दूसरे चरण में सभी आठ आठ मैच खेलेंगी। पहले चरण में सात मैचों के अंकों के साथ सभी आठ टीमें दूसरे चरण में पहुंचेंगी और इस तरह पहले और दूसरे चरण को मिला कर सभी आठ टीमें कुल दस दस मैच खेलेंगी। 29 जनवरी को पुरुष एचआईएल में दूसरे चरण की समाप्ति पर शीर्ष चार टीमें 31 जनवरी को राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले जाने वाले दो सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी और 1 फरवरी को फाइनल और तीसरे स्थान में खेला जाएगा।
गोनासिका की टीम : अरिजित सिंह हुंडल, टॉम बून, मनदीप सिंह, जेरोन हटर्जबर्गर, निकिन थिमैया, एस वी सुनील, मुस्तफा कासिम, जैकब ड्रैपर, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विष्णुकांत सिंह, एसके उथप्पा, ली मॉर्टेन, जैक वालेर, यशदीप सिवाच,आमिर अली, टिमोथी हॉवर्ड, नीलम संजीप खेस, योगेम्बर रावत, बीरेन्द्र लाकरा, अनमोल एक्का, डिप्सन तिर्की, सूरज करकेरा, ऑली पेन, कमलबीर सिंह।
दिल्ली एसजी पाइपर्स: टॉमस डॉमनी, आदित्य ललगे, निकोलस डी करपेल दिलराज सिंह, सौरभ कुशवाहा, सुमित कुमार, इक्तिदार इशरत, शमशेर सिंह (कप्तान),राज कुमार पाल, अंकित पाल, विलट, मनजीत , फ्लाइप ओगिल्वी, जैकब व्हिटन, थोकचम किंगसन सिंह, रोहित, जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, पउ क्लेप्स, जोगिंदर सिंह, पवन, टॉमस सैटिंयागो, आदर्श जी
हमारा लक्ष्य है एचआईएल ट्रॉफी जीतना : हरमनप्रीत सिंह
दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर और भारत की पिछले दो ओलंपिक मे लगातार कांसा जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हरमनप्रीत सिंह को सूरमा हॉकी क्लब ने पुरुष एचआईएल 2024-25 में अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। .हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ’ हमारी सूरमा हॉकी क्लब की टीम खासी मजूत टीम है और चंडीगढ़ में लगाए टीम के शिविर में हम सभी खिलाड़ियों के बीच बढ़िया तालमेल बन गया है। हममें कई साथ साथ बरसों से हॉकी खेल रहे हैं। हमारी टीम में अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के कुछ बेहतरीन नौजवान खिलाड़ी है और हमारा लक्ष्य है एचआईएल ट्रॉफी जीतना है।‘
वहीं सूरमा हॉकी क्लब के हेड कोच जेरॉन बार्ट ने कहा, ’ हरमनप्रीत सिंह का भारत के कप्तान के रूप में अनुभव और दबाव में बेहद शांत रहना उन्हें हमारी सूरमा हॉकी क्लब की टीम का कप्तान बनने की आदर्श पसंद बनाता है। हम हरमनप्रीत सिंह को सूरमा हॉकी क्लब की मौजूदा एचआईएल सीजन 2024-25 में कप्तानी सौंपे कर खासे रोमांचित हूं।‘
एरन कलिंगा लांसर्स की कप्तानी के लिए एकदम फिट हैं: एलटेनबर्ग
वेदांता कलिंगा लांसर्स ने पुरुष एचआईएल 2024-25 में 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मिडफील्डर एरन जेलवस्की को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया। कलिंगा लांसर्स के कोच वेलंटिन एलटेनबर्ग ने जेलवस्की को टीम का कप्तान नियुक्त करने पर कहा, ’कई सुपर स्टार्स से हमारी कलिंगा लांसर्स की टीम में कप्तान का चुनना किसी भी कोच के लिए बड़ी चुनौती होता। एरन एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सह कप्तान के रूप में टीम में सभी को प्रेरित किया। हमारा मानना है कि एरन हमारी कलिंगा लांसर्स की प्रतिभासम्पन्न खिलाड़ियों से सम्पन्न खिलाड़ियो की कप्तानी के लिए एकदम फिट हैं। हमारी निगाहें ओडिशा की गौरवपूर्ण हॉकी विरासत को बढ़ाने और एचआईएल खिताब जीतने पर लगी हैं।‘
कलिंगा लांसर्स के लिए एचआईएल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब
एरन जेलवस्की ने कहा, ’मैं कलिंगा लांसर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने पर आभारी हूं। ड्रेसिंग रूम में थियरे, कृष्ण बहादुर पाठक, संजय और अन्य खिलाड़ियों के साथ गर्व की बात है। भुवनेश्वर की कलिंगा लांसर्स की नुमाइंदगी बड़े गर्व की बात है क्योंकि ओडिशा भारतीय हॉकी धड़कन है। हम मैदान पर उतर कर कलिंगा लांसर्स के लिए एचआईएल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब हैं।
कलिंगा लांसर्स टीम :
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक, तोबियाज रेनॉल्डस-काटरिल, साहिल कुमार नायक।
रक्षापंक्ति : संजय, मनदीप मोर, अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स, आर्थर वॉन डॉरेन, एंटनी किना, प्रताप लाकरा, सुशील धनवाड़, रोहित कुल्लू।
मध्यपंक्ति : एरन जेलवस्की, मोरियंगथम रबिचंद्र, एनरिक गोंजालेज, मुकेश टोपो, रोशन कुजूर , निकोलस बंड्रूक। अग्रिम पंक्ति : बॉबी सिंह धामी, दिलप्रीत सिंह, थियरे ब्रिंकमैन, अंगद बीर सिंह, रोशन मिंज, गुरसाहिबजीत सिंह, दीपक प्रधान: