आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी का कमर्शियल टेलीपोर्ट हब बहुत जल्द करेगा सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइड

Arya Group of Companies' Commercial Teleport Hub will soon provide satellite service

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लगभग 70 फीसदी कार्य हुआ पूरा,लाइसेंस भी मिल चुका हैं

नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी के बाद आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी का कमर्शियल टेलीपोर्ट हब को जोर – शोर के साथ तैयार किया जा रहा हैं।जो बहुत जल्द सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइड करेगा।जिसको लेकर आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी साझा किया हैं।उन्होंने बताया कि लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।जबकि,कमर्शियल टेलीपोर्ट हब के लिए निर्माण कार्य भी लगभग समाप्ति पर हैं।अनुमानित 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका हैं।आगामी कुछ माह में सैटेलाइट सर्विस शुरू होने की संभावना हैं।

बता दें कि कई वर्षों से दुर्गेश आर सिंह राजपूत इसको लेकर प्रयासरत हैं और यह उनके जीवन के संघर्ष और मेहनत का नतीजा हैं।जो सफल होने जा रहा हैं।चूंकि,आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी एंटरटेनमेंट उद्योग में बेहतर कर रहीं हैं।आर्य डिजिटल ओटीटी में लगभग 1200 से भी अधिक कंटेंट हैं।कई यूट्यूब चैनल्स हैं,जिनमें मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।लेकिन,सैटेलाइट सर्विस में कदम इनकी एक बहुत बड़ी उपलब्धि में से एक होगी।यह कमर्शियल टेलीपोर्ट हब उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा हैं।जो जल्दी ही सबको अपनी सेवा प्रदान करेगा।