आर्या टेलीपोर्ट जल्दी ही होगा ऑपरेशनल, 36 टीवी चैनल्स का करेगी प्रसारण

Arya Teleport to be operational soon, will broadcast 36 TV channels

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म “आर्या डिजिटल” के बाद बहुत जल्द “आर्या टेलीपोर्ट” का शुभारंभ करेगी।यह कई वर्षों के संघर्ष और मेहनत का प्रतिफल होगा, जो जल्दी ही पूर्ण होने को हैं। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या टेलीपोर्ट 36 टीवी चैनल्स का प्रसारण के साथ ऑपरेशनल होगी।जिसमें लगभग सभी भाषाओं के दर्शकों को कार्यक्रम व फिल्में देखने को मिलेगी।

नोएडा में भव्य कार्यालय निर्माण का कार्य काफी समय से जारी था।जो अब समाप्ति पर हैं।वहीं भारत सरकार के संबंधित विभाग द्वारा लाइसेंस भी मिल चुका हैं।संपूर्ण सेट – अप की तैयारी जोर – शोर से जारी हैं।आगे दुर्गेश सिंह ने बताया कि प्रयास हैं जल्द से जल्द प्रसारण कार्य शुरू हो।चूंकि, दर्शकों को आर्या टेलीपोर्ट का बेसब्री से इंतजार हैं।जिसको देखते हुए कार्य तेजी से किया जा रहा हैं।उम्मीद हैं इस वर्ष अंत तक प्रसारण प्रारंभ हो जायेगा।

बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी के लाखों डाउनलोड्स हो चुके हैं।सभी भाषाओं में लगभग 1200 से अधिक वेब सीरीज, फिल्में आदि हैं।वहीं कई टीवी चैनल्स का लाइव प्रसारण भी ओटीटी पर जारी हैं।

उम्मीद हैं दर्शकों का प्यार सैटेलाइट टीवी चैनल्स प्रसारण पर भी मिलेगा।दर्शकों का मनोरंजन उनके पसंदीदा कार्यक्रमों के जरिए किया जायेगा।जहां विभिन्न भाषा – भाषी के दर्शक अपनी भाषा में मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे।