- जडेजा व शुभमन टीम से जुडऩे से भारत द. अफ्रीका से निपटने के लिए बेहतर तौर
- सीरीज टी-20 विश्व कप से पहले सभी विकल्पों को आजमाने का बड़ा मौका
- रिंकू, जीतेश, यशस्वी व ऋतुराज के प्रदर्शन पर रहेंगी चीफ कोच द्रविड़ की निगाहें
- भारत के चीफ कोच द्रविड़ के सामने सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की चुनौती
- रबाड़ा, एंगिडी व नोकिया की गैरमौजूदगी के बावजूद द. अफ्रीका के पास पर्याप्त विकल्प
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव बतौर कप्तान और बल्लेबाज अनुकरणीय खेल दिखा अपने घर में भारत को मजबूत मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 4-1 से जिताने के बाद अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर तीन टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के डरबन में रविवार को खेले जाने वाले पहले मैच में जीत दिला कर जीत का सिलसिला जारी रखने को बेताब होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीते बरस खेले गए पिछले पांच मैचों में दोनों टीमों ने दो -दो मैच जीते जबकि एक बेनतीजा अधूरा खत्म हुआ। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों के वन डे विश्व कप के बाद आराम लेने के बावजूद भारतीय टीम ने सूर्य की अगुआई में मेहमान ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज दमदार ढंग से जीती। सूर्य की अगुआई वाली अपेक्षाकृत नौजवान भारतीय टीम मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए बतौर उपकप्तान अनुभवी उपकप्तान रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल व मोहम्मद सिराज के टीम से जुडऩे से मेजबान दक्षिण अफ्रीका से निपटने के लिए जेहनी तौर बेतहर तैयार नजर आती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए रविवार से शुरू हो रही तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की यह सीरीज अगले साल के मध्य में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों और सभी विकल्पों को आजमाने का बड़ा मौका है। ऐसे में टी-20 विश्व कप के लिए बतौर फिनिशर सबसे मजबूत दावेदार बताए जा रहे रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा के दक्षिण अफ्रीका में उसकी तेज पिचों पर प्रदर्शन पर करार पूरा होने के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच की जिम्मेदारी जारी रखने वाले राहुल द्रविड़ की खासतौर पर निगाहें रहेंगी। रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा जिगरा दिखा छोटी पर मैच जिताउ पारी खेल कर सभी का ध्यान खींचा है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्ले से दमदार करने वाली बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी व अपने बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चीफ कोच कितने मैचों में मौका देंगे।
भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ के सामने सबसे बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में पहले टी-20 मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की रहेगी। कप्तान सूर्य, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर ,इशान किशन व रवींद्र जडेजा के अनुभव के साथ शीर्ष क्रम में नौजवान यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी की मौजूदगी में भारत की बल्लेबाजी खासी दमदार और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उसके स्पिनर महाराज और तबरेज शम्सी से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम नजर आती है। भारत के पास रिंकू के रूप में आखिर में दस गेंदों में दक्षिण अफ्रीका से मैच छीनने में सक्षम फिनिशर भी हैं। दरअसल भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर खासी माथापच्ची करनी होगी कि क्योंकि उसक पास शीर्ष क्रम में दो नहीं बल्कि चार सलामी बल्लेबाज हैं। यशस्वी और ऋतुराज के बढिय़ा फॉर्म के मद्देनजर भारत को मजबूरन शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर और श्रेयस को चौथे और फिर कप्तान सूर्य को पांचवें नंबर पर उतारना पड़ सकता है। बेशक चीफ कोच द्रविड़ और कप्तान सूर्य आपस में मिल बैठ कर इस बाबत जरूर गंभीरता से चर्चा करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने तुरुप के अनुभवी तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा के साथ नियमित कप्तान तेंबा बाबुमा को टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रहने के लिए भारत के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया है। वहीं तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी टखने में चोट के बाहर हो गए हैं जबकि आंद्रे नोकिया चोट के चलते पहले ही बाहर हैं। एंगिडी के बाहर होने पर दक्षिण अफ्रीका ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हैंड्रिक्स को अपनी टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभालने वाले एडन मरक्रम के पास अपने तीन शीर्ष तेज गेंदबाजों एंगिडी, रबाडा और नौकिया की गैरमौजूदगी के बावजूद मार्को येनसन, जेराल्ड कोइत्जी, लिजार्ड विलियम्स, ओटीनेल बार्टमैन, ब्यूरन हेंड्रिक्स के साथ ऑलराउडंर नेंड्रे बर्जरन और एंडले फेलुकायो के रूप में अपनी तेज गेंदबाजों की मुफीद पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने के लिए पर्याप्त विकल्प हैं। तेज गेंदबाजों के साथ दक्षिण अफ्रीका के पास बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज , लेग स्पिनर तबरेज शम्सी और अपनी ऑफ स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के साथ विकेट चटकाने का दम रखने वाले कप्तान एडन मरक्रम भी हैं।
भारत के पास खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ अलग अलग अंदाज में पारी को बढ़ाने वाले यशस्वी जायसवाल व ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर , इशान किशन अथवा जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, स्पिन ऑलराउंडर उपकप्तान रवींद्र जडेजा, ऑफ आठवें नंबर तक मजबूत बल्लेबाजी है। भारत यदि तीन तेज गेंदबाज के साथ उतरता है तो फिर बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश के साथ उतरना होगा क्योंकि दीपक चाहर अपने पिता के अस्वस्थ होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं। भारत यदि तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करता है तो फिर वह यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 विकेट चटका मैन ऑफ द सीरीज रहे रवि बिश्नोई , अनुभवी कुलदीप यादव और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर में किस एक को शामिल करेगा। अपने अनुभव के चलते केवल एक स्पिनर को एकादश में शामिल करने की स्थिति में उपकप्तान रवींद्र जडेजा से बेहतर भारत के लिए कोई अन्य स्पिनर नहीं है। भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्य कुमार यादव के लिए सबसे बड़ी चुनौती डरबन की पिच के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संतुलित एकादश चुनने की होगी।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजल कप्तान एडन मरक्रम , रीजा हैंड्रिक्स, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, ऑलराउडंर डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्ज के साथ ऑलराउंडर मार्को येनसन व नेंड्रे बर्जर पर निर्भर करेगी। मरक्रम, रीजा, क्लासेन और मिलर यदि सस्ते में आउट हो गए तो फिर दक्षिण अफ्रीका के पास पारी को संभालने वाले बल्लेबाज की कमी नजर आती है। भारत के तेज गेंदबाज सिराज, अर्शदीप और मुकेश कुमार के साथ उपकप्तान रवींद्र जडेजा की कोशिश दक्षिण अफ्रीका के इन्हीं धुरंधरों को सस्ते में पैवेलियन लौटा उस पर दबाव बनाने की होगी।
मैच का समय: भारत वि. द. अफ्रीका (शाम 7.30 बजे से, भारतीय समयानुसार)