
दीपक कुमार त्यागी
- इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम” का एक साल का कार्यकाल बेमिसाल, अपराधियों पर अंकुश लगाकर किया कमाल
- पूरी निष्ठा, ईमानदारी और शानदार ढंग से टीम वर्क को अंजाम देने वाले एक तेजतर्रार इंस्पेक्टर माने जाते हैं रवेंद्र गौतम
- इंदिरापुरम थाने में तैनाती के अभी तक के एक वर्ष के कार्यकाल में अपराधियों का पर्दाफाश करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले सिंघम हैं इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम
गाजियाबाद : गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद से इंदिरापुरम थाने के कोतवाल के रूप पहली बार कोई इंस्पेक्टर एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहा है, इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम ऐसा करके दिखाने वाले पहली शख्सियत बन गये हैं, उन्होंने इंदिरापुरम थाने में अभी तक के एक वर्ष के कार्यकाल में कोतवाल के रूप में कार्य करके अपनी कार्यशैली व व्यवहार से आम जनमानस का दिल जीतने का कार्य कर दिखाया है। इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम को बेहद ही सौम्य स्वभाव व शानदार व्यक्तित्व के धनी इंसान माना जाता है। उनके पास एक महत्वपूर्ण थाने का कोतवाल रहते हुए पुलिस की छवि में चार चांद लगाने वाली और आम जन के हित के लिए की जाने वाली बेहतरीन पुलिसिंग को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की कार्य क्षमता व टीम मौजूद हैं। रवेंद्र गौतम बहुत अच्छे से जानते हैं कि किस तरह से अपराधियों की रीढ़ को तोड़ कर अपराध में लगाम लगायी जाती है।
13 अगस्त 2024 को तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने सिहानी गेट थाने के कोतवाल इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम को बेहद विपरीत परिस्थितियों में इंदिरापुरम थाने का कोतवाल नियुक्त किया था। क्योंकि उस वक्त इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत आने वाली कनावनी पुलिस चौकी क्षेत्र के इंदिरापुरम से 10 अगस्त 2024 की रात को विदेशी घड़ियों के शोरूम में 3 करोड़ रुपए मूल्य की घड़ियों की लूट हो गयी थी, जिससे लखनऊ से लेकर के दिल्ली तक के सत्ता व सिस्टम के ताकतवर गलियारों में जबरदस्त हड़कंप मच गया था। उस वक्त बहुत ही चुनौतीपूर्ण माहौल में पूरे देश में चर्चित करोड़ की घड़ियों की लूट के खुलासे की बड़ी चुनौती की जिम्मेदारी के साथ इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम को अचानक से इंदिरापुरम कोतवाल की जिम्मेदारी मिली थी। विदेशी घड़ियों के लूट कांड की बेहद चर्चित घटना के खुलासे के लिए रवेंद्र गौतम ने अपनी टीम के साथ दिन-रात एक करके पूरी ताकत झौंक दी थी और लगभग 18 दिन के बाद जब उन्होंने इस घड़ी लूट कांड की बड़ी घटना का खुलासा किया तो इस घटना को अंजाम देने वाला अपराधियों के एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े गैंग का चादर गैंग का खुलासा हुआ, जिस अंतरराष्ट्रीय गैंग में नेपाल तक के अपराधी भी सदस्य थे, रवेंद्र गौतम ने इस अंतरराष्ट्रीय गैंग के 11 सदस्यों को अभी तक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य बखूबी कर दिखाया है, इस कुख्यात गैंग के कई सदस्यों पर 50 हजार से लेकर के 1 लाख रुपए तक का इनाम था, इस गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं।
इंदिरापुरम थाने के कोतवाल के रूप में जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही यूपी पुलिस के इस जांबाज इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम ने अभी तक के अपने एक वर्ष के कार्यकाल में कई कुख्यात गैंगों का सफाया करते हुए कई महत्वपूर्ण घटनाओं के खुलासे कर दिखाएं हैं। अभी हाल ही में जुलाई 2025 में हुई 38 लाख की लूट की घटना का खुलासा करते हुए रवेंद्र गौतम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने सितंबर 2024 में किराए की टैम्पो ट्रेवलर बस लेकर के उसमें बैठकर के विभिन्न प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी करने वाला एक बहुत बड़े अंतरराज्यीय गैंग के कई सदस्यों को पकड़ कर जेल भेजने का कार्य किया था, घटना का खुलासा करते समय साइबर ठगी करने के इस नये तरीके को देखकर के आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मी व अधिकारी भी हैरान हो गये थे। उन्होंने अपने अभी तक के कार्यकाल में लाखों रुपए की धनराशि को साइबर फ्राड करने वाले गिद्धों के चंगुल से निकाल करके पीड़ितों को वापस दिलाकर के उनके चहरे पर मुस्कान वापस लाने का कार्य किया है।
इंदिरापुरम कोतवाल के रूप में रवेंद्र गौतम ने एक वर्ष के अभी तक के अपने कार्यकाल में 15 से ज्यादा मुठभेड़ों में 20 से अधिक अपराधियों को जीवन भर का सबक देते हुए उनको जेल भेजने का कार्य किया।
तेजतर्रार इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम ने अपने एक वर्ष के अभी तक के कार्यकाल में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जनता के बीच अपना भय उत्पन्न करने वाले 21 अपराधियों के खिलाफ गैंग्स्टर की कार्रवाई की है, 5 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है, वहीं 14 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए, आम जन के बीच उन सभी का भय समाप्त करने का कार्य किया है। इंदिरापुरम कोतवाल के रूप में रवेंद्र गौतम ने अभी तक 4 हत्याकांडों का खुलासा किया है। उन्होंने इंदिरापुरम क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशा का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, वहीं स्थानीय स्तर पर नशे कारोबार करने वाले विभिन्न लोगों के गिरोहों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने नकली भारतीय मुद्रा का काम करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। वहीं क्षेत्र व अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय वाहन चोरों के कई गैंग का पर्दाफाश करने का किया। रवेंद्र गौतम ने जिस इंदिरापुरम थाने क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाएं रोजाना घटित होती थी, आज उस इंदिरापुरम थाने क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर धरातल पर अंकुश लगाने का कार्य करके दिखाया हैं। रवेंद्र गौतम ने अपने कार्यकाल में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में छठ पूजा, गणेशोत्सव, रामलीला, कांवड़ यात्रा, होली, दीपावली, ईद, मुहर्रम आदि जैसे धार्मिक आयोजनों में सफलता पूर्वक कानून व्यवस्था बनाने का कार्य किया है। अपने सौम्य व्यवहार व कार्यों के दम पर इंस्पेक्टर रवेंद्र गौतम की छवि एक ऐसे कोतवाल की बन गई है जो आम जनमानस के बीच हीरो व अपराधियों के बीच उनका काल हैं।