टीएमयू एमएससी नर्सिंग के आशुतोष मिस्टर तो भारती बनी मिस फेयरवेल

Ashutosh of TMU MSc Nursing became Mr. and Bharti became Miss Farewell

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से एमएससी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- रॉयल ओडेसी में आशुतोष राना को मिस्टर फेयरवेल तो रिया भारती को मिस फेयरवेल एमएससी चुना गया। मिस और मिस्टर फेयरवेल के लिए तीन राउंड में स्टुडेंट्स के हुनर को परखा गया। फर्स्ट राउंड में रैंप वॉक, दूसरे राउंड में इंट्रोडक्शन और अंतिम राउंड प्रश्नोत्तरी के आधार पर मिस और मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया। मिस और मिस्टर फेयरवेल के निर्णायक मंडल में प्रो. अनुषी सिंह और डॉ. सुमन वशिष्ठ शामिल रहे। इससे पूर्व नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल प्रो. एम. जेसलीन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके फेयरवेल पार्टी रॉयल ओडेसी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्टुडेंट्स की ओर से बलून बुस्टर, म्यूजिकल चेयर, टेस्ट चेकर सरीखे मनोरंजक खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई।

रॉयल ओडेसी में सांस्कृतिक प्रोग्राम्स की शुरुआत सरस्वती वंदना के संग हुई। एमएससी फर्स्ट ईयर की स्टुडेंट्स शिवाली और इशिका ने काली एक्टिवा…, जबकि एकांशु सिंह ने ये काली-काली आंखें….गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। एमएससी सेकेंड ईयर के छात्र आशुतोष ने ओ जाने जाना…गीत पर नृत्य पेश करके खूब तालियां बटोरीं, तो रिया भारती ने दोस्ती पर कविता पाठ करके खूब वाहवाही लूटी। एमएससी फर्स्ट ईयर के स्टुडेंट्स- नवदीप, खुशी, शीला आदि ने कॉमेडी एक्ट से सभी को गुदगुदाया। ऐकाशं सिंह ने गिटार के संग पानी दा रंग बेख के… गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। फेयरवेल पार्टी में डॉ. सपना सिंह, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. रामकुमार गर्ग, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. विजीमोल, प्रो. लिंसी जोसेफ, श्री वेदमूर्ती, श्रीमती एकजोत कौर, श्री नफीस अहमद, मिस शिवांगी गुप्ता, मिस विभा कुमारी के संग-संग एमएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन छात्रा खुशी जसपर ने किया।