अश्विन और जडेजा की स्पिन के जादू से भारत ने वेस्ट इंडीज से पहला टेस्ट पारी से जीता

  • अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट सहित टेस्ट में चटकाए 12 विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार आफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (7/७१) ने अपने जोड़ीदार लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जढेजा (2/38) के मिलकर फिर स्पिन का जाल बुनते हुए वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी मात्र 130 रन पर समेट भारत को रोसयू, विंडसर पार्क (डॉमिनिका) में 2023-25 की नई वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार रात एक पारी और 141 रन से जीत दिलाई। अश्विन ने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 12 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा ने कुल पांच विकेट चटकाए स्पिन की कलाकारी की बानगी दिखाई जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल दो विकेट चटकाए जबकि एक विकेट उनके साथी तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के हिस्सा आया।

वेस्ट इंडीज की पहली पारी के 150 रन के जवाब में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (171 रन, 387 गेंद, एक छक्का, 16 चौके) और उनके सलामी जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा (103 रन) के शतकों तथा सदाबहार विराट कोहली की धीमी पिच के मिजाज को समझ कर मात्र पांच चौकों 76 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन का पहाड़ सा स्कोर बना समाप्त घोषित कर 271 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। रवींïद्र जडेजा 82 गेंद खेल एक छक्के और तीन चौके की मदद से 36 और अपना पहला टेस्ट खेल रहे इशान किशन मात्र एक रन बनाकर अविजित रहे।

पिच चूंकि स्पिनरों के लिए बेहद मुफीद थी इसीलिए भारत के कप्तान रोहित ने दूसरी पारी में चौथे ओवर से ही अपने स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और जडेजा गेंदबाजी का जिम्मा सौंप दिया। जडेजा और अश्विन ने राउंउ द विकेट वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के लिए बहुत दिक्कतें पेश कीं। रवींद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी के दसवें ओवर में उसके सलामी बल्लेबाज तेग नारायण चंद्रपाल (7) को जब एलबीडब्ल्यू आउट किया तब मेजबान टीम का स्कोर मात्र 8 रन था। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (7) ने अश्विन की गेंद को कट करने की कोशिश में अजिंक्य रहाणे को कैच थमाया। जरमाइन ब्लैकवुड(5) के अश्विन की और रेमंड रीफर (11 ) के जडेजा की नीची रहती गेंद को चूकने से एलबीडब्ल्यू आउट होने से वेस्ट इंडीज का स्कोर 22 वें ओवर में चार विकेट पर 32 रन हो गया औैर तभी उस पर हार का साया मंडराने लगा। पहली पारी की तरह अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले एलिक अथानजे ने एक बार फिर पिच पर टिकने का जज्बा दिखाया और विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने पांचवें विकेट के लिए 26 रन जोड़ कर वेस्ट इडंीज के स्कोर 58 रन पर पहुंचाया। तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तेजी से अंदर आती नीची रहती गेंद सिल्वा (13) के के पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। एलिक अथनाजे (28 रन, 44 गेंद, 5 चौके) ने जेसन होल्डर (नॉटआउट 20 रन, 50 गेंद, एक छक्का) के साथ मिलर छठे विकेट के लिए 20 रन जोड़े स्कोर को 78 रन तक पहुचाया था कि तभी अश्विन ने बाएं हाथ के अथानजे को स्पिन हो बाहर की ओर घूमती गेंद को कट करने के लिए ललचा कर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटा दिया। वेस्ट इंडीज ने छह विकेट मात्र 78पर गंवा दिए। अश्विन के खिलाफ वेस्ट इंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तो नाचते नजर आए ही निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बस बल्ला घुमाना ही बेहतर समझा। अल्जारी जोसेफ ने जेसन होल्डर के साथ मिलकर स्कोर को 43 वें ओवर में 100 रन पर पहुंचाया कि तभी जोसेफ( 13) अश्विन की गेंद पर छक्का जडऩे के बाद फिर उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में डीप मिडविकेट पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए। रहकीम कॉर्नवाल (4) भी अश्विन की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के फेर में शुभमन गिल के हाथों लपके और दूसरी पारी में उनका पांचवां और मैच का दसवां शिकार बने। केमॉर रॉश (0) अश्विन की तेजी से घूमी गेंद पर बोल्ड हो गए। अश्विन ने जोमेल वरीकेन (18 रन, 18 गेंद, तीन चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्ट इंडीज की दूसरी परी 130 पर समेट कर भारत को पारी से यह टेस्ट मैच जिता दिया।

यशस्वी और विराट कोहली ने तीसरे दिन शुक्रवार सुबह भारत की पहली पारी दो विकेट पर 312 रन से आगे शुरू की। हर ओवर के साथ धीमी होती पिच पर जायसवाल ने वेस्ट इडीज के गेंदबाजों के खिलाफ अख्चछश ड्राइव लगाए। यशस्वी सुबह अपने टेस्ट करियर का आगाज करने पर शिखर धवन (187 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (177) के बाद 150 रन के पार पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। यशस्वी ने जोसेफ की गेंद को पाइंट के उपर से कट कर चौका जड़ विराट के साथ शतकीय भागीदारी की और फिर कदमताल करते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर वरीकेन की गेंद पर सीधा और अपनी मैराथन पारी का एकमात्र छक्का जड़ा। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बनाने पर अंतत: यशस्वी ने उनकी अंतिम गेंद को पिछले पैर पर जाकर कट करने के फेर में विकेटकीपर जोशुआ सिल्वा को कैच थमा दिया । भारत ने यशस्वी के रूप में तीसरा विकेट 350 रन पर खोया। यशस्वी नेआउट होने से पहले विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। भारत के स्कोर में छह ही ओर जुड़े थे कि अजिंक्य रहाणे(3) केमार रॉश की गेंद को ड्राइव करने के फेर में ब्लैकवुड को कैच थमा बैठे।

वेस्ट इंडीज को तीसरे दिन सुबह छठे ओवर में भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को आउट काने का मौका मिला लेिकन वरीकेन की गेंद पर कप्तान ब्रैथवेट ने उनका कैच टपका दिया और तब उन्होंने 40 रन बनाए थे। भोजन से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ आसानी से रन बनाए विराट और जडेजा ने स्कोर को चार विकेट पर 400 रन के पार हक्षंचाय, विरट काहशली को 72 रन के :सकोर पर एक अैर जीवनदान तब मिला जब रॉश की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ ने उनका कैच टपका दिया । विराट इसका बहुत लाभ नहीं उठा सके औ 76 रन बनाकर ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल की गेंद को रक्षात्मक ढग से खेलने की कोशिश मे लेग स्पिन में अथानजे को कैच थमा बैठे। विराट के रूप में भारत नेअपना पांचवां विकेट 405रन गंवाया। यशस्वी की तरह अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इशान किशन ने खाता खोलने के लिए समय लिया और भारत के कप्तान रोहित ने पांच विकेट पर 421 रन के स्काोर पर पहली पारी घोषित कर दी।