अश्विन ने अविजित शतक जमा लड़खड़ाते भारत को मजूबत स्थिति में पहुंचाया

Ashwin scored an unbeaten century to put the faltering India in a strong position

  • अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ की सातवें विकेट के लिए 195 की अटूट भागीदारी
  • यशस्वी ने जीवट के साथ अर्द्धशतक जड़ भारत को शुरुआती झटकों से संभाला

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : संकटमोचक चेन्नै के अपने रविचंद्रन अश्विन के तूफानी अविजित शतक , रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलग-अलग अंदाज में जड़े अर्द्धशतकों की बदौलत तेज गेंदबाज हसन महमूद के तूफान के सामने उनके शुरू के पांच ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (६), शुभमन गिल (०) और विराट कोहली (६) के रूप में तीन विकेट मात्र ३४ रन पर गंवाने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नै में बृहस्पतिवार को शुरू पहले टेस्ट में बृहस्पतिवार को पहले दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर ३३९ रन का मजबूत स्कोर बनाया। पहले दिन का खेल बंद होने के समय रविचंद्रन अश्विन ११२ गेंद खेल कर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से १०२ और रवींद्र जडेजा ११७ गेंद खेल दो छक्कों और दस चौकों की मदद से ८६ रन बना क्रीज पर डटे थे। अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए १९५ रन की अटूट भागीदारी की बदौलत एक समय छह विकेट १४४ रन पर गंवाने वाले भारत की पहले टेस्ट मैच पर एकदम मजबूत पकड़ बना दी थी। अश्विन ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गेंद को फ्लिक कर १०८ गेंद खेल कर दो छक्कों और दस चौके की मदद से अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। अश्विन के टेस्ट करियर का सबसे तेज और चेन्नै में लगातार दूसरा शतक है।

भारत ने लंच से पहले अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर ८८ रन बनाने के बाद लंच और चायकाल के बीच भी ८८ रन जोड़े और ऋषभ पंत ,यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के रूप में तीन विकेट और खो दिए। शुरू के दो सत्र बेशक बांग्लादेश खासतौर पर पहले दिन उसके सबसे कामयाब तेज गेंदबाज महमूद हसन (४/५८) के रहे। महमूद हसन ने भारत के लगातार शुरू के चारों विकेट -कप्तान रोहित शर्मा (६ रन, एक चौका, १९ गेंद), शुभमन गिल (०रन, ८ गेंद), विराट कोहली (६ रन, ६ गेंद) और ऋषभ पंत (३९ रन, ५२ गेंद, छह चौके) के रूप में ९६ पर निकाले। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(५६ रन, ९ चौके, ११८) ने पांचवें बल्लेबाज के रूप बांग्लादेश की तेज गेंदबाज नाहिद राणा की गेंद पर पहली स्लिप में शादमान इस्लाम को कैच थमाने से पहले स्कोर को १४४ रन पर पहुंचाया और अगले ओवर में इसी स्कोर पर और केएल राहु़ल के रूप में भारत० छठा विकेट भी गंवाकर चायकाल से पहले संकट में फंस गया। चायकाल के बाद आखिरी सत्र में भारत ने बिना कोई और विकेट गंवाए १६३ रन जोड़ शुरू के दो सत्र की निराशा को भुलाकर नए चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी।

भारत ने जब केएल राहुल के रूप में अपना छठा विकेट मात्र १४४ रन पर खो दिया तो तब उसकी पहली पारी २०० से कम रन पर सिमटती लगी। संकट की इस घड़ी में खासतौर पर अश्विन ने रवीन्द्र जडेजा ने जवाबी हमला बोल नए चीफ कोच गौतम गंभीर की इस बात को सही साबित किया कि भारत के पास इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन दो स्पिन ऑलराउंडर है। कपिल देव के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारत की भले ही उनकी तरह खालिस पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश जारी है लेकिन उसकी खुशकिस्मती है कि उसके पास अश्विन व जडेजा के रूप में दुनिया के दो बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर हैं।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शुरू के तीन विकेट मात्र ३४ रन पर गंवाने के बाद जड़े संकल्पपूर्ण शतक और जवाबी हमला बोलने वाले ऋषभ पंत (३९ रन, ५२ गेंद, छह चौके) के साथ चौथे विकेट की ६२ तथा खुद बांग्लादेश के तेज गेदबाज नाहिद राणा की बेहद तेज गेंद को शरीर से दूर खेलने की कोशिश में पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले केएल राहुल केएल राहुल ( १६ रन, एक चौका, ५२ गेंद) के साथ पांचवें विकेट की ४८ रन की भागीदारी के बावजूद पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद रनों के लिए शुरू के दो सत्रों में खासा जूझना पड़ा। बांग्लादेश के रफ्तार के सौदागर नाहिद राणा के १४ वें और पारी ६० वें ओवर की दूसरी की गेंद को लेग साइड पर ग्लांस कर एक रन दौड़ अश्विन ने अपना ५८ गेंद खेल एक छक्के और छह चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया तो ड्रेसिंग रूप में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने तालियां बजा उनकी बल्लेबाजी को सराहा। वहीं रवींद्र जडेजा ने हसन महमूद की गेंद को फ्लिक कर पारी के ६८ वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन दौड़ कर ७३ गेंद खेल का एक छक्के और पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। भारत ने लंच से पहले अपनी पारी में तीन विकेट खोकर ८८ रन बनाने के लंच के बाद भी ठीक ८८ रन जोड़ तीन विकेट और खोए। चोट के बाद लंबे समय बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल का जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक रुख अपनाना ही उनके और यशस्वी जायसवाल के आउट होने का कारण बना। यशस्वी जायसवाल दरअसल लंच के बाद ऋषभ पंत के लंच के बाद आउट होने के बाद साथ देने उतरे केएल राहुल के जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेलने से दबाव में आ गए। बांग्लादेश के पहले दिन के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत की पारी के शुरू में लंच से पहले कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करने के बाद लंच के बाद ऋषभ पंत को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच करा भारत को लगातार चौथा झटका दिया। ऋषभ पंत के आउट होने पर यशस्वी का साथ देने उतरने वाले केएल राहुल तो बाउंड्री तो छोड़िए एक एक रन ले स्ट्राइक रोटेट करने को तरस गए। भारत यशस्वी जायसवाल के रूप में पांचवां और केएल राहु़ल के रूप में छठा विकेट १४४ रन के स्कोर पर ही खो चायकाल से पहले संकट में फंस गया। भारत ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में ४८ ओवर में छह विकेट खोकर १७६ रन बनाए थे। तब रवींद्र जडेजा १७ गेंद खेल एक चौके की मदद से सात और अपने घरेलू मैदान पर संभवत: आखिरी टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन जवाबी हमला बोलने के अंदाज में १९ गेंद खेल तीन चौकों की मदद से २१ रन बनाकर खेल रहे थे।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने खासतौर पर ऑफ स्टंप और उसके जरा बाहर गेंद को रखते हुए अपने तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (६ रन, एक चौका, १९ गेंद) को पहली स्लिप में कप्तान नजमल हसन शांतो, चौथे में शुभमन गिल (० रन, ८ गेंद) और पांचवें में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (६ रन, ६ गेंद) को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच करा कर मात्र दस ओवर में भारत की पहली पारी में उसके तीन विकेट मात्र ३४ रन पर उसे बुरी तरह बिखेर दिया। हसन महमूद ने अपने शुरू के पांच ओवरों में भारत के ये तीनों विकेट मात्र छह रन देकर निकाले। लंच तक हसन महमूद का गेंदबाजी विश्लेषण था ७-२-१४-३ । संकट की इस घड़ी में भारत के नए चीफ कोच गौतम गंभीर ने बाएं हाथ के ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर भेजने की तुरुप चाल चली। ऋषभ पंत ने जवाबी हमला बोलते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ लंच तक चौथै विकेट के लिए ५४ रन जोड़ भारत को पहली पारी में तीन विकेट पर ८८ रन बना उसे काफी संभाला। यशस्वी को अपनी पारी के शुरू खासा संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह जीवट के साथ डटे रहे। ऋषभ पंत को अपने नौवें और दसवें ओवर में लंच से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर बराबर गेंद कर परेशान किया।

ऋषभ पंत ने लंच के बाद हसन महमूद की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को शरीर से दूर खेला और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में जा पहुंची और भारत ने अपना चौथा विकेट ९६ रन खो दिया। ऋषभ के आउट होने के साथ उनकी और यशस्वी जायसवाल की चौथे विकेट की ६२ रन की अहम भागीदारी भी टूट गई। लंच के बाद का हसन महमूद का पहला और भारत की पहली पारी में लगातार चौथा विकेट था। ऋषभ ने आउट होने से पहले हसन महमउ के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी पारी का छठा चौका जड़ा था। यशस्वी जायसवाल ने लंच के करीब एक घंटे बाद बांग्लादेश के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर ९५गेंद खेल का आठ चौके की मदद से पारी के ३५ वें ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। बांग्लादेश के लंबे कद के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने यशस्वी जायसवाल ने अपनी रफ्तार से ऑफ स्टंप से बाहर खेलने को मजबूर कर शादमान इस्लाम के हाथों कैच कराया और भारत ने पांचवां विकेट १४४ रन पर खोया और इसी स्कोर पर अगले ओवर में केएल राहुल ( १६ रन, एक चौका, ५२ गेंद) ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की तेजी से घूमी गेंद से मात खाकर उसे रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर जाकिर हसन को कैच थमा दिया।