सनलाइट कालोनी थाने का एएसआई गिरफ्तार, एसएचओ लाइन हाज़िर

ASI of Sunlight Colony police station arrested, SHO line present

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के सनलाइट कालोनी थाने में तैनात एएसआई राम सिंह को 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एएसआई राम सिंह ने एक दम्पति को जेल भेजने की धमकी दे कर 30 हज़ार रुपए रिश्वत मांगी। एएसआई राम सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले में सनलाइट कालोनी थाने के एसएचओ गुलशन नागपाल को लाइन हाज़िर किया गया है।

सीबीआई के अनुसार ग्रेटर कैलाश निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा का हरिनगर आश्रम में दफ्तर में है। 19 फरवरी को दफ़्तर में राजकुमार की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी और महिला कर्मचारी में कहासुनी/झगड़ा हो गया।

महिला कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर दिया। सनलाइट कालोनी थाने के एएसआई राम सिंह ने राजकुमार को थाने बुलाया। एएसआई राम सिंह ने राजकुमार और उसकी पत्नी को जेल भेज देने की धमकी दे कर तीस हजार रुपए रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के बाद एएसआई राम सिंह 15 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया। राजकुमार की शिकायत पर सीबीआई ने 20 फरवरी को मामला दर्ज किया।

सीबीआई ने 20 फरवरी की रात को जाल बिछाया और 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचार के मामले-
सीबीआई 29 जनवरी 2025 को दिल्ली पुलिस के लाहौरी गेट थाने में तैनात सब- इंस्पेक्टर अनिल खटाना को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ने में विफल हो गई। सब- इंस्पेक्टर अनिल खटाना रिश्वत की रकम लेकर थाने से भागने में सफल हो गया।

सीबीआई ने 10 जनवरी 2025 को आउटर डिस्ट्रिक्ट के राज पार्क थाने में तैनात सब- इंस्पेक्टर दीपक झा को आपराधिक मामले को बंद करने के लिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सीबीआई ने 2 जनवरी 2025 को उत्तर पश्चिम जिले के नेताजी सुभाष प्लेस थाने में तैनात हवलदार शिव हरि को खाने की रेहड़ी लगाने वाले सतीश यादव से दस हज़ार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया। 2 जनवरी 2025 को ही सीबीआई शाहदरा जिले के सीमा पुरी थाने में तैनात सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र को रंगे हाथ पकड़ने में विफल हो गई। सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र रिश्वत की रकम लेकर भाग गया।