भारत -पाक के बीच एशिया कप क्रिकेट का मैच बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म

  • इशान व हार्दिक की शतकीय भागीदारी से भारत ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
  • पाक के अफरीदी व रउफ के तूफान में भारत ने 4 विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के इशान किशन के लगातार चौथे अद्र्धशतक और उपकप्तान हार्दिक पांडया के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 138 रन की बेशकीमती भागीदारी की बदौलत भारत शुरू के चार विकेट मात्र 66 रन पर गंवाने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पालीकेल (श्रीलंका) में वन डे एशिया कप क्रिकेट में ग्रुप ए के पहले मैच में शनिवार को गहरे संकट से उबर 48.5 ओवरों में असमतल उछाल वाली पिच पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी कानंबर नहीं आया और यह मैच अधूरा ही बेनतीजा खत्म हो गया। इस मैच के बेनतीजा खत्म होने से पाकिस्तान के दो मैचों से चार अंक हो गए और उसने सुपर 4 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया।भारत शनिवार को मैच अधूरा बेनतीजा खत्म होने से एक अंक मिला। असमतल उछाल वाली पिच पर यदि बारिश ने खलल न डाला होता और पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरता तो बेशक चोट के बाद वापसी करने वाले रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज की सनसनी मोहम्मद सिराज की मौजूदगी में भारत के पास जीत का मौका ज्यादा था।

पाकिस्तान के दूसरे सबसे कामयाब हैरिस रउफ (3/58) ने पारी के 38 वें ओवर में इशान किशन (82 रन, 81 गेंद, दोछक्के और 9 चौके) को शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने पर मजबूर कर कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच करा उनकी और हार्दिक की भागीदारी की तोड़ अपनी टीम को राहत दिलाई। शीर्ष क्रम के लडख़ड़ाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेल रहे इशान और हार्दिक पांडया ने मैच के मिजाज के मुताबिक टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए जो बेशकीमती भागीदारी की वह लंबे समय तक याद की जाएगी। भारत के शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अफरीदी की गेंद को और शुभमन गिल हैरिस रउफ की गेंद को खड़े खड़े खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए जबकि श्रेयस अय्यर ने रउफ की शार्ट पिच गेंद को उड़ाने के फेर में कैच थमाया।

भारत ने इशान के रूप में पांचवां विकेट 204 रन गंवाया। पाकिस्तान के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी (4/35) ने पारी के 44 वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया (87 रन, 90 गेंद, एक छक्के, सात चौके) को धीमी को पुश करने पर मजबूर कर एक्सट्रा कवर पर आगा सलमान के हाथों और अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा (14 रन, 22 गेंद। एक चौका)को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा भारत का स्कोर सात विकेट पर 242 कर दिया। तेज गेंदबाज नसीम शाह (3/36) ने अपने अंतिम स्पैल में भारत के आखिर के तीन विकेट सस्ते में निकाल कर उसकी पारी सात गेंदों के बाकी रहते समेट दी। नसीम पारी के 45 वें शार्दूल ठाकुर (3) को शादाब खान के हाथों अपनी पहली विकेट लेने के बाद अंतिम पूर्व ओवर की दूसरी गेंद कुलदीप यादव (4) को विकेटीपर रिजवान के हाथों कैच कराया और जसप्रीत बुमराह (16रन, 14 गेंद, तीन चौके )उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में डीप मिड विकेट पर आगा सलमान को कैच थमायाा। इशान ने लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेल एक रन ले 54 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से भारत की पारी के 29 वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरा किया।

पकिस्तान के रफ्तार के सौदागर बाएं हाथ के शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रउफ ने भारत के दो -दो विकेट चटका उसके शीर्ष क्रम को बिखेर दिया। अफरीदी ने संभल कर पारी का आगाज करने वाले कप्तान रोहित शर्मा (11 रन, 22 गेंद,दो चौके ) और विराट कोहली (4 रन, 7 गेंद, एक चौका) को अपने पहले स्पैल में बारिश की आंखमिचौनी से खेल में पड़ी बाधा का लाभ उठाकर बोल्ड कर भारत को पारी के शुरू में ही दो करारे झटके दिए। अफरीदी की गेंद ऑफ स्टंप पर गिरने के बाद रोहित शर्मा के बल्ले और पैड के बीच दरार तलाश कर उनका आफ उड़ा ले गई। भारत ने बारिश के कारण खेल पहली बार रोके जाने के बाद खेल शुरू होने पर चौथी गेंद पर रोहित का विकेट खोया। विराट कोहली (4) ने तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर बेहतरीन कवर ड्राइव लगा शानदार आगाज किया। अगले ही ओवर में बाएं हाथ की अफरीदी की शॉर्ट और ऑफ स्टंप पर गिर हल्की सी बाहर निकलती गेंद को हल्के से खेल एक रन के निकालने के फेर मेंं विराट कोहली अपने ही विकेट में खींच कर बोल्ड हो गए और भारत का स्कोर सातवें ओवर में दो विकेट पर 27 रन हो गया। हैरिस रउफ ने शार्ट पिच गेंद कर आक्रामक अंदाज में पलटवार करने की मुद्रा में दिखे चोट के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (14 रन, 9 गेंद, 2 चौके को फख्र जमां के हाथों मिड विकेट कैच करा भारत का स्कोर दस ओवर में 48 रन कर दिया। रउफ ने इसके बाद रफ्तार से शुभमन गिल (10 रन, 32 गेंद, एक चौका) को चौंका बोल्ड कर भारत का स्कोर 15 ओवर में चार विकेट पर 66 रन कर उसकी हालत खस्ता कर दी थी।