हरियाणा में विधानसभा चुनाव : सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए हैं 90 मतगणना केंद्र

Assembly elections in Haryana: 90 counting centers have been set up for all 90 assembly constituencies

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को पड़ी वोटों की गिनती कल होगी। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को पड़ी वोटों की गिनती कल होगी।सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।यह मतगणना केंद्र सभी 22 जिलों में जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए हैं। पंचकूला में मतगणना केंद्रों में कालका और पंचकूला, अंबाला में बने चार मतगणना केंद्रों में नारायणगढ़, अंबाला छावनी, अंबाला शहर और मुलाना सीट के लिए पड़े मतों को गणना होगी, जबकि यमुनानगर में बने मतगणना केंद्रों पर जिले की चार सीटों पर पड़े वोट गिने जाएंगे। इसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर उस जिले की विधानसभा सीटों के लिए बने मतगणना केंद्रों पर विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतों की गणना की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्र स्ट्रॉंग रूम के साथ ही बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी स्ट्रॉंग रूम सी सी टी वी की निगरानी में हैं । मतगणना इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को तीन घेरे की सुरक्षा में रखा गया है। हरियाणा पुलिस और अर्ध सैनिक बल स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं।कल सुबह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को गिनती के लिए मतगणना केंद्रों में रखा जाएगा।