विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का दौरा

Assembly Speaker Vasudev Devnani visits Constitution Club of India in New Delhi

  • राजस्थान में भी दिल्ली की तर्ज़ पर शुरू किया जा रहा है कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ राजस्थान

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया है कि राजस्थान में भी शीघ्र ही दिल्ली की तर्ज़ पर कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ राजस्थान शुरू किया जा रहा है ।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अगुवाई में चार सदस्य दल ने नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया का दौरा किया और क्लब के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कांस्टीट्यूशन क्लब की कार्य शैली और क्लब के सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ ही क्लब के आपरेशनल वर्किंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ इस दल में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और राजेंद्र गहलोत भी उपस्थित थे। देवनानी ने दल के सदस्यों के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभी खंडों का जाकर अवलोकन किया तथा वहां की कार्यप्रणाली को गहराई से समझा।

बैठक के बाद देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा द्वारा जयपुर में बनाया गया राजस्थान कांस्टीट्यूशन क्लब देश के बेहतरीन क्लबों में से एक है जो संवैधानिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को एक ही जगह पर सर्वश्रेष्ठ एवं नवीनतम सुविधा प्रदान करने वाला स्थान होगा। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही ‘कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ को शुरू करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के ऑपरेशन वर्किंग को जानने के लिए दिल्ली आए हैं ताकि इस क्लब की सभी अच्छाइयों को और बेहतर तरीके से कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में सम्मिलित किया जा सके। देवनानी ने कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित देश का सबसे भव्य और बेहतरीन संविधान क्लब है, जहां विधानसभा के लिए चुने गए नए सदस्य,पूर्व सदस्यों के अनुभवों का लाभ भी उठा सकेंगे। राजस्थान का संविधान क्लब लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और विधानसभा सदस्यों के विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच बनेगा।