रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : अथर्व गुप्ता ने दिल्ली स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ट्रिपल क्राउन जीता! उन्होंने तीन श्रेणियों में पहला स्थान हासिल किया;
अंडर-17 लड़के,
अंडर-19 लड़के,
पुरुष एकल
दिल्ली स्टेट चैंपियन 2024-25 बनना
उनके सभी प्रयासों ने आखिरकार उन्हें वह पहचान दिलाई जिसके वे हकदार थे ।
आपको बता दे कि एथर्वा गुप्ता बॉस्को पब्लिक स्कूल के छात्र है । शालीमार बाग दिल्ली के रहने वाले विनीत गुप्ता के होनहार पुत्र है । विनीत गुप्ता जी स्वर्गीय बिशन गुप्ता जी के पुत्र है । बिशन गुप्ता अग्रवाल समाज का माना हुआ नाम था । समाज में बिशन गुप्ता ने अनेक ऐसे कार्य किए जिसके चलते हर कोई इनका सम्मान करता था । बिशन गुप्ता के बड़े पुत्र अमित गुप्ता का दुबई में बड़ा कारोबार है । विनीत गुप्ता चाँदनी चौक में सोना कारोबारी हैं ।