सफाई मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सार्थक एप्प के माध्यम से ली जाए: मालती राय

Attendance of Safai Mitras should be compulsorily taken through Sarthak App: Malti Rai

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : महापौर मालती राय ने साफ-सफाई व्यवस्था एवं कचरा परिवहन व निष्पादन की प्रक्रिया को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के दृष्टिगत निगम के स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक आहूत कर निर्देशित किया है कि सभी सफाई मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सार्थक एप्प के माध्यम से ली जाए और इसके ही आधार पर वेतन/मानदेय का आहरण किया जाए साथ ही निर्देशित किया कि कचरा वाहन चालकों एवं डीजल प्रदाय पर प्रभावी नियंत्रण रखे और डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण से संलग्न प्रत्येक कचरा वाहन द्वारा एक दिन में अपने निर्धारित क्षेत्र में तीन ट्रिप अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित किया जाए और यदि कोई वाहन इससे कम ट्रिप लगाता है तो ट्रिप की संख्या अनुसार डीजल प्रदाय किया जाए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि कचरा वाहनों के तार आदि काटे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है। निगम वाहनों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने हेतु संबंधित वाहन चालक एवं प्रभारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में अपर आयुक्तगण टीना यादव, हर्षित तिवारी, देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, प्रभारी उपायुक्त चंचलेश गिरहारे सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

महापौर मालती राय ने आई.एस.बी.टी. कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत की और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था एवं इससे संलग्न कचरा वाहनों की ट्रिप संख्या, डीजल प्रदाय, वाहनों को होने वाले नुकसान आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया है कि सभी सफाई मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सार्थक एप्प के माध्यम से ली जाए और इसके ही आधार पर वेतन/मानदेय का आहरण किया जाए।

महापौर श्रीमती राय ने कचरा वाहन चालकों एवं डीजल प्रदाय पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण से संलग्न प्रत्येक कचरा वाहन द्वारा एक दिन में अपने निर्धारित क्षेत्र में तीन ट्रिप अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित किया जाए और यदि कोई वाहन इससे कम ट्रिप लगाता है तो ट्रिप की संख्या अनुसार डीजल प्रदाय किया जाए।

महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि वाहन से डीजल चोरी की घटना संज्ञान में आने पर इसकी जांच की जाए और जांच उपरांत संबंधित वाहन चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि इस प्रकार की शिकायते यदि बार-बार प्राप्त होती है तो प्रभारी एवं संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाए।

महापौर श्रीमती राय ने इलेक्ट्रिक वाहन के तार कटे होने की शिकायतों के संबंध में निर्देशित किया कि संबंधित वाहन चालक एवं प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार है और संबंधित वाहन चालक का वेतन कांटने तथा निगम वाहनों को जानबूझकर पहुंचाए जा रहे नुकसान की भरपाई संबंधित वाहन चालक के वेतन अथवा मानदेय से की जाए।