- पाक के अफरीदी ने चटकाए पांच और रउफ ने तीन विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के तूफानी शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अहम मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन का मजबूत स्कोर खड़ा। वॉर्नर( 163 रन, 124 गेंद, 9 छक्के, 15 चौके) और मिचेल मार्श (121रन, 108 गेंद, 10 चौके, 9 छक्के) की 33. 5 ओवर में पहले विकेट की 259 रन की तूफानी भागीदारी ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत स्कोर की नीवं रखी। पाकिस्तान के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (5/54) ने अपने दूसरे स्पैल के पहले ओवर में मार्श को आउट कर उनकी और वॉर्नर की बड़ी भागीदारी को तोडऩे के बाद अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया और पारी के आखिरी के ओवर की शुरू की दो गेंदों में मिचेल स्टार्क(2) और अगली पर जोश हेजलवुड को आउट कर पांच विकेट चटकाए। पाकिस्तान के शााहीन शाह अफरीदी और और हैरिस उर रउफ(3/83) ने लेग स्पिनर उस्मा मीर(1/82) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 259 रन पर गिरने के बाद अंतिम 16ओवर में उसके अगले आठ विकेट 108 रन निकाल कर उसे निश्चित रूप से पहाड़ का स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने ससुर शाहिद अफरीदी की तरह वन डे विश्व कप में दो बार पांच विकेट लेने के कारनामे की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के सात ओवर में 42 रन के पांच विकेट खोए।
वॉर्नर और मार्श ने पारी के 31 वें बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज सातवें ओवर में दो गेंदों के भीतर शतक पूरे किए। वॉर्नर ने नवाज की गेंद को ड्राइव कर लॉन्ग ऑन पर खेल एक रन दौड़ कर 85 गेंद खेल छह छक्कों और सात चौकों की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक पूरा किया और वन डे विश्व कप में अपना पांचवां शतक जड़ रिकी पॉन्टिंग (चार शतक) के ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे शतक जडऩे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बर्थ डे ब्वॉय मिचेल मार्श ने नवाज की गेंद पर चौका जड़ 101 गेंद खेल छह छक्कों और दस चौकों की मदद से वन डे विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा किया।
तीन ओवर बाद पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के दूसरे स्पैल के लिए गेंद संभालने पर मार्श ने उनकी शुरू की चार गेंदों में दो छक्के जडऩे के बाद मार्श के फिर उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में शॉर्ट फाइन लेग स्पिनर उस्मा मीर को कैच थमाने से उनकी और वॉर्नर की 259 रन की बड़ी भागीदारी आखिर टूट गई। अफरीदी ने अपनी अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (0) को कप्तान बाबर आजम के हाथों मिड ऑन पर कैच करा आउट कर पाकिस्तान को बहुत राहत दिलाई। अफरीदी ने अपने इस चौथे ओवर में दो छक्कों सहित 13 रन देकर मार्श और मैक्सवेल के अहम विकेट चटकाए। पारी के 35वें और लेग स्पिनर उस्मा मीर के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान बाबर आजम ने स्टीव स्मिथ (2) का आसान कैच टपका दिया अन्यथा पाकिस्तान को दो रन के भीतर तीसरा विकेट मिल जाता और वह मैच में वापसी कर सकता था। उस्मा मीर ने पारी के अपने अगले और पारी के 39 वें ओवर में स्टीव स्मिथ (7)को ड्राइव करने के मजबूर खुद ही उनका कैच लपक कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 284 कर दिया।
वॉर्नर ने तेज गेंदबाज हैरिस रउफ के दूसरे स्पैल के पहले ओवर में उनकी कटर पर तेज प्रहार करने की कोशिश में स्थानापन्न फील्डर शादाब खान को पारी के 43 वें ओवर कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट 325 रन पर खो दिया । ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 14 रन और जुड़े कि रउफ ने अपने अगले ओवर में जोश इंग्लिश(13) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। शाहीन शाह अफरीदी ने मरकस स्टोइनस (21 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को एलबीडब्ल्यू आउट कराया अपना तीसरा विकेट चटकाया। हैरिस रउफ के बाउंसर पर मरनस लबुशेन(8)ने डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न फील्डर शादाब को कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट 360 रन पर खो दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने और पारी के 50 वें अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क(2) सौैद शकील के हाथों कैच कराया और अगली गेंद पर जोश हेजलवुड(0) के हाथों कैच करा उसका स्कोर नौ विकेट पर363 कर दिया।