भारत पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में पांच विकेट 128 पर खो संकट में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बाएं हाथ के ट्रेविज हेड (140 रन, 141 गेंद, चार छक्के। 17 चौके) के अपने घरेलू मैदान पर जमाए तूफानी शतक की बदौलत पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के चटकाए दो दो विकेट से एडिलेड में गु़लाबी गेंद से बिजली के दूधिया प्रकाश में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी में उसके पांच विकेट मात्र 128 रन पर निकाल दूसरे डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी बेहद मजबूत पकड़ बना ली। तब ऋषभ पंत 25 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 28 और नीतिश कुमार रेड्डी 14 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे हैं और दूसरी पारी में उसके मात्र पांच विकेट बाकी है।
भारत की दूसरी पारी का आगाज भी घटिया रहा। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ( 7 रन, 10 गेंद, एक चौका) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान उनकी एक बेहद तेज गेंद को पुल करने के फेर में जल्द खेल विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे और भारत ने पहला विकेट 12 रन पर खो दिया। यशस्वी जायसवाल ( 24 रन, 31 गेंद, चार चौके) ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की मिडल स्टंप पर जरा बाहर निकली गेंद को आधे अधूरे मन स पुश करने की कोशिश में विकेट कैरी को कच थमा बेठे और भारत ने दूसरा विकेट मात्र 42 रन पर खो दिया। विराट कोहली (11 रन, 21गेंद, एक चौका) बाहर जाती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की की कोशिश में विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 66 रन पर खो दिया।भारत के स्कोर में 20 रन ही और जुड़े कि शुभमन गिल (28 रन, 3 चौके) मिचेल स्टार्क की बेहद तेज रफ्तार की गेंद की तेजी से मात खा बोल्ड और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ( 6 रन, 15 गेंद, एक चौका) पैट कमिंस की कोण बना भीतर आती गेंद को खेल चूक बोल्ड हो गए और भारत दूसरे दिन का खेल बंद होने से तीन ओवर पहले अपना पांचवां विकेट गंवा दिया।
भारत की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 180 रन के जवाब मे ट्रेविज हेड (141 गेंद पर चार छक्के। 17 चौके) की मरनस लबुशेन(64 रन, 126 गेंद, 9 चौणे) की 65 तथा मिचेल मार्श (9 रन) के साथ पांचवें विकेट की 68 रन तथा छठे विकेट के लिए अलेक्स कैरी (15 रन, 32 गेंद ) 74 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हेड तेज गेंदबाज मोहम्मद सरिाज की एक नीची फुलटॉस को खेलने के फेर में जब सातवें बल्लेबाज के रूप में 310 रन बनाकर आउट होकर पैवेलियन लौटे जबकि मरनस लबुशेन को नीतिश कुमार रे:ड्डी न यश:सवी जायसवाल के हाथों गली में लपकवा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(4/61) और मोहम्मद सिराज (4/98) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक एक विकेट आया। अश्विन ने मिचेल मार्शसुबह पहले सत्र मे ( 9 रन, 26 गेंद, एक चका) को िवकेटकीपर ऋषभ पत के हाथों कच कराया। पहले िदन के आखिरी में उस्मान ख्वाजा का विकट लेकश के बाद भारत क तेज गें दबाज जसप्रीत बुऋराह ने उदूसरे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी एक विकेट पर 86 रन से आगे शुरू की और सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी (39 रन, 109 गेंद, छह चौके) और स्टीव स्मिथ (2 रन, 11 गेंद) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया जबकि जमकर खेल रहे लबुशन को नीतिश रेड्डी ने और मिचेल मार्श को अश्विन ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 208 रन कर दिया। मोहम्मद सिराज ने कैरी को पंत के हाथों कैच कराने के बाद हेड को बोल्ड किया जबकि जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस(12 रन, 22 गेंद, दो चौके) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 332 करने के बाद मिचेल स्टार्क (18 रन, 15 गेद, 3 चौण) को हर्षित राणा के हाथों कैच कराने क बाद स्कॉट बोलैंड (0) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 पर समेट दी।