- दौरा यह जानने में मदद करेगा कि कहां क्या सुधार व बदलाव की जरूरत
- भारत महिला ऑस्ट्रेलिया से तीन और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से दो मैच खेलेगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी सितंबर में हांगजू(चीन) में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। भारतीय महिला वहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन तथा ऑस्ट्रेलिया ‘एÓ के खिलाफ दो मैच सहित कुल पांच मैच खेलेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 मई से शुरू होकर 27 मई को खत्म होगा। सभी मैच एडिलेड के मैट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम दौरे का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मई को खेलेगी और फिर उसके खिलाफ 20 और 21 मई को लगातार दो अगले मैच खेलेगी। मेहमान भारतीय टीम दौरे के आखिर में ऑस्ट्रेलिया ‘एÓ के खिलाफ 25 और 27 मई को मैच खेलेगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा उसके लिए सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगजू (चीन) में होने वाले एशियाई खेलों के लिए तैयारी दौरे का काम करेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना हम यह आंकने में मदद करेगा कि दुनिया की शीर्ष टीमों के मुकाबले हम खड़ा खड़े हैं। हमारी भारतीय टीम के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा हांगजू (चीन) में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए अहम होगा। यह दौरा हमें यह जानने का मौका देगा कि हम कहां क्या सुधार और बदलाव की जरूरत है। हमारे लिए रणनीतिक लिहाज से यह ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद अहम होगा।’
ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम एफआईएच रैंकिंग में फिलहाल तीसरे और भारतीय महिला हॉकी टीम आठवें स्थान पर है। भारतीय महिला हाकी टीम ने बीते बरस दिसंबर में स्पेन को को फाइनल में हराकर एफआईएच महिला नेशंस कप जीता था। इसके साथ जनवरी, 2023 में में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम से चार में से शुरू के तीन मैच 5-1, 7-0, 4-0 सेे जीते थे, दक्षिण अफ्रीका दौरे के आखिर में भारतीय टीम नीदरलैंड से अपने अंतिम तीन मैच हार गई थी। $िफलहाल भारतीय महिला टीम साई बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियों के क्रम में अपनी रणनीति और संयोजन को बेहतर करने के लिए शिद्दत से जुटी है।