
भारतीय क्रिकेट टीम वन डे सीरीज के लिए दो जत्थो में पर्थ पहुंची
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली :नए वन डे कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम दो जत्थों में बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन वन डे क्रिकेट मैचों की सीरीज में शिरकत करने के लिए पर्थ पहुंच गई। कप्तान शुभमन गिल सहित पहले जत्थे में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, उपकप्तान श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा पहुंचे। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल,विकेटकीपर ध्रुव जुरैल, अर्शदीप सिंह , नीतिश रेड्डी और अक्षर पटेल के साथ चीफ कोच गौतम गंभीर के साथ दूसरे जत्थे में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। भारत की टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीन वन डे अतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा वन डे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच 25 अक्टूबर को एडिलेड में खेलेगी और तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे शुरू होगी।
मिचेल मार्श की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सभी निगाहें टेस्ट और टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके और केवल वन डे अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे भारत के धुरंधर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली – ‘रो-को’ पर रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में रो-को की जोड़ी को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत को यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताने के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेंगे।शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने मेहमान वे्स्ट इंडीज क्रिकेट से अपने घर मे दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से उसका सूपड़ा साफ करके जीती। शुभमन की अगुआई में भारत ने यह पहली टेस्ट सीरीज जीती थी जबकि इससे पहले उनकी कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट की सीरीज में दो-दो से ड्रॉ कराई थी। “
संयोग से भारत के लिए अतीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अैर विराट कोहली का ऑस्ट्रशलिया में वन डे में प्रदर्शन खासा दमदार रहा है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में भारत के लिए 29 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पांच शतकों सहित 51.04 की औसत से 1327 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्धा ने 30 वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच खेल खेल पांच शतकों सहित 51.12 की औसत से 1328 रन बनाए हैं।रोहित और विराट कोहली ने अब तक 99 बार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में साथ साथ बल्लेबाजी की अृर 56.54ं की औसत से 5315 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अब तक कुल 302 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 57.88 की औसत से51 शतकों और 74 अर्द्धशतक सहित कुल 14181 रन बनाए हैं और साथ ही पांच विकेट भी चटकाए हैं। विराट कोहली अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर (463 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच,18426 रन, 49 शतक,96 अर्द्धशतक) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (404 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच,14234रन, 25 शतक,93 अर्द्धशतक) क बाद वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे स्थान पर है। विराट कोहली वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्याद 51 शतक जड़ सचिन तेंडुलकर और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ चुके हैं।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 2723 वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 32शतकों 58 और अर्द्धशतक सहित 48.76 की औसत से 11168रन और साथ ही 9 विकेट भी चटकाए हैं। भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो दशक तक छाए रहने वाले दोनों धुरंधरों का वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छाए रहने वाले धुरंधरों का 2027 में आईसीसी वन डे क्रिकेट में खेलना बहुत हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन वन डे क्रिकेट सीरीज पर निर्भर करेगा। भारत के चीफ कोच से जब विराट और रोहित शर्मा के 2027 के वन डे विश्व कप में खेलने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने यह कह कर इस पर साफ साफ कहने से इंतजार कर दिया कि अभी इसमें बहुत वक्त है और उनका ध्यान अभी की इस वन डे सीरीज पर है। विराट और रोहित दोनो उत्कृष्ट खिलाड़ी है और ये दोनों अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में है। विराट और रोहित का अनुभव हमारे लिए बहुत अहम साबित होगा और उम्मीद है कि यह ऑस्ट्रेलिया का दौरा इन दोनों के लिए हम सीरीज में बतौर टीम कामयाब रहेंगे। जहा तक कप्तान शुभमन गिल की बात है कि वह बराबर रन बना रहे हैं और वह अच्छी स्थिति में है। जब नतीजा आपके हक में रहता है तो आप अच्छा महसूस कते हैं। बतौर चीफ कोच मेरा काम यही है कि टीम अच्छी स्थिति में रहे। केवल कप्तान शुभमन गिल ही ड्रेसिग में हर खिलाड़ी सहज महसूस मेरी यह भी जिम्मेदारी हे। कौशल के साथ खिलाड़ी की जेहनी स्थिति भी अहम रहती है।’
भररत करे अब और जनवरी 2026 तक नौ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मच ही खेलने है। रोहित और विराट का भविष्य इन नौ वन डे क्रिकेट मैचों में प्रदर्शन पर निभर्र है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘विराट और रोहित की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे क्रिकेट सीरीज के लिए टीम में मौजूदगी का भारत को बहुत लाभ मिलेगा अृर इन दोनां की मौजूदी में हम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने में कामयाब हो सकते हैं। यह कहना एकदम गलत है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वन डे क्रिकेट सीरीज रोहित और विराट की भारत के लिए आखिरी वन डे क्रिकेट सीरीज होगी। कौन सा खिलाड़ी कब रिटायर होगा यह खिलाड़ी विशेष पर निर्भर करता है।’