ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने कहा- वियना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काफी उत्सुक

Austrian Chancellor Karl Nehammer said- very eager to welcome Prime Minister Narendra Modi in Vienna

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने कहा है कि वे अगले हफ्ते वियना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नेहमर ने कहा कि श्री मोदी की यात्रा एक विशेष सम्मान है क्योंकि यह चालीस से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की पहली यात्रा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों देश के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं।

चांसलर ने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और श्री मोदी से कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर निकट सहयोग के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नेहमर के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को महत्‍वपूर्ण बनाने के लिए ऑस्ट्रिया का दौरा बडे सम्मान की बात है। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के साझा मूल्य ऐसे आधार हैं जिनपर भविष्‍य में और भी करीबी साझेदारी बनेगी।