स्वायत्त शासन मंत्री एवं पाली प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिये 71 नवनियुक्त को दिए नियुक्ति पत्र

Autonomous Government Minister and Pali Incharge Minister gave appointment letters to 71 newly appointed beneficiaries

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : पाली प्रभारी मंत्री श्री झाबर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद पाली में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये और उनसे संवाद हुआ। नियुक्ति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले और उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को व सरकार को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुये पाली प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पानी बिजली और आधारभूत ढांचो के विकास के लिये तत्पर है व कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रदेश विकसित राज्य बने जिसके लिये हम सभी प्रयासरत हैं। इस अवसर पर समारोह में जयपुर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य समारोह जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर जिला परिषद सभागार में पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह ,संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह , महापौर नगर निगम , रेखा राकेश भाटी , जिला कलक्टर एलएन मंत्री , एसपी ,चुनाराम जाट सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी , एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में जयपुर से बिजली व अन्य चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अन्य विभागों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत पंचायत समिति बाली में 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र शिवतलाब के लिए 8.82 करोड़ लागत का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार पंचायत समिति रानी में 1.28 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बूसी के लिए 4.48 करोड़, रानी में इन्द्ररवाड़ा की 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 8.82 करोड़ एवं सौमेसर में 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 8.82 करोड़, पंचायत समिति पाली में 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र भालेलाव के लिए 14 करोड़, पंचायत समिति सोजत में 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बासना के लिए 8.82 करोड़, सोजत में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र मंडला के लिए 8.82 करोड़, पंचायत समिति रायपुर में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र बिराटिया के लिए 8.82 करोड़, पंचायत समिति जैतारण में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र गिरी के लिए 8.82 करोड़, जैतारण में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र भुम्बलिया के लिए 8.82 करोड़ रुपये लागत के शिलान्यास किया गया।

पाली प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

स्वायत्त शासन व पाली जिला प्रभारी मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में उन्होंने मौसमी बीमारियों के बारे चिकित्सकीय इंतजामों ,दवाईयों , ईलाज ,विशेष सतर्कता बरतने , नगर निगम के कार्या ,सडकों की मरम्मत के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने नालियों पानी निकासी ,जलभराव की जानकारी ली और सार्वजनिक निर्माण विभाग , बिजली ,पानी , चिकित्सा, नगर निगम ,यूआईटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। । साथ ही अधिकारियों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन , जिले में एकमुश्त समाधान प्रणाली के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। जिला प्रभारी मंत्री ने राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के सम्बंध में आयोजित होने वाले जिला समिति की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आपदा राहत कार्यों के बारे में स्वीकृति व प्रस्तावित कार्यों, बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर बैठक में मारवाड़ विधायक श्री केसाराम चौधरी ने भी अपने क्षेत्र के बारे में अवगत कराया।

बैठक में पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बैठक में विभागवार प्रगति की जानकारी दी।