विश्व एड्स दिवस पर आयोजित किये गये जागरुकता कार्यक्रम

Awareness programs organized on World AIDS Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

इंदौर : विश्व एड्स दिवस पर रविवार को देश-प्रदेश में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस अवसर पर लोगों से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने की अपील की है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एचआईवी सुरक्षा अधिनियम 2017 के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी तरह के भेदभाव को रोकने का काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जांच और उपचार की नीति पर अमल किया। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप अब देश में एड्स से होने वाली मौत में 79 प्रतिशत की कमी आई है और नए संक्रमण भी 44 प्रतिशत कम हुए हैं। श्री नड्डा ने कहा कि भारत ने इस बीमारी की सबसे सस्ती और कारगर दवा बनाने में सफलता प्राप्त की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भारत वर्ष 2030 तक इस बीमारी से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने का आह्वान किया। प्रदेश में भी एड्स रोग के प्रति जागरुकता के लिए कार्यक्रम हुए। डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज और एआरटी सेंटर की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को एड्स उन्मूलन के लिए देश में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। पाली के राजकीय बांगड अस्पताल में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।