रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : आयुष्मान भारत योजना के सफलतम छह वर्ष पूरे होने के अवसर आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत 30 सितंबर को जिला चिकित्सालय जयप्रकाश से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव , जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ मनोज , आरएमओ डॉ बलराम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पतालकर्मी, स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के 6 साल पूरे होने के अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
पखवाड़े का शुभारंभ 23 सितंबर को सिविल अस्पताल डॉ कैलाशनाथ काटजू से माननीय उपमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया था। पखवाड़े में विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य शिविरों में नवीन आयुष्मान कार्ड, ईकेवायसी और आभा आई डी निर्माण भी की जा रही हैं।