
- नगर निगम के कूड़ा कलैक्शन सेन्टर पर गरजा आवास विकास का महाबली
- वसुंधरा के सेक्टर -8 की सबसे महंगी जमीन की विक्रयशीलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के अंदेशे में उठाया आवास विकास की टीम गाजियाबाद ने सख्त कदम।
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की वसुंधरा योजना गाजियाबाद के सेक्टर 8 में 45 मीटर मुख्य सड़क के किनारे गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा कूड़ा कलैक्शन सेन्टर का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन यह कूड़ा कलैक्शन मंगलवार को आवास विकास के महाबली बुलडोजर की चपेट में आकर के पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। यह कूड़ा कलैक्शन सेन्टर आवास परिषद की अवैध निर्माण के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति के चलते टीम गाजियाबाद को ध्वस्त करना पड़ा है।
ध्वस्तीकरण के इस मसले पर अधिक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि गाजियाबाद की वसुंधरा योजना में सबसे कीमती सेक्टर- 8 है, जिस सेक्टर की 45 मीटर मुख्य सड़क के किनारे अचानक ही विगत नवरात्र व ईद की छुट्टियों में मनमाने तरीके से गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा एक बड़े कूड़ा कलैक्शन सेन्टर का निर्माण शुरू कर दिया गया था। परिषद की टीम गाजियाबाद के फील्ड स्टाफ के द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के इस निर्माण को रोकने का भरपूर प्रयास किया गया, परंतु नगर निगम की टीम के द्वारा अवैध निर्माण निरंतर जारी रखा गया।
अधिक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि इस स्थल पर बिना किसी सहमति के कूड़ा कलैक्शन सेन्टर का निर्माण करना उचित नहीं है। क्योंकि इस जमीन पर नगर निगम का कूड़ा घर बन जाने से सेक्टर- 8 की अत्यंत ही मूल्यवान जमीन की विक्रयशीलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अंदेशा था, इसलिए आज तड़के ही टीम CD-1 के द्वारा भारी विरोध के बावजूद उक्त अवैद्य कूड़ा घर के निर्माण को पूर्णतया ध्वस्त करा दिया गया है।