विहान मल्होत्रा उपकप्तान, विस्फोटक वैभव भी टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 12 दिसंबर से दुबई में शुरू हो रहे एसीसी पुरुष अंडर 19 वन डे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की 15 सदस्यीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने पुरुष अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विहान मल्होत्रा को भारत का उपकप्तान नियुक्त किया है। साथ 14 बरस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी है। कप्तान नियुक्त किए गए आयुष म्हात्रे हाल ही में बल्ले से रंगत पाने के लिए जूझ रहे हें। म्हात्रे ने घायल ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स की टीम में जगह सात मैचों में 240 रन बनाकर अलग छाप जोड़ी थी।।आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड दौरे पर चार वन डे मैचों में मात्र 27 रन बनाए थे। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने दो यूथ क्रिकेट टेस्ट मैचों में भारत के लिए 348 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ तीन वनडे मैचों में कुल10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मे 38 रन बनाए। भारत में भारत ए के लिए दक्षिण अफ्रीका ए क खिलााफ मैच सहित चार घरेलू मैचों कु़ल 156 रन बनाए। फिर मुंबई के लिए रेलवे के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 18 रन बनाए। भारत की अंडर 19 टीम एसीसी अंडर 10 वन डे एशिया कप में ग्रुप ए में पाकिस्तान, क्वॉलिफायर 1, क्वॉलिफयर 3 के साथ है। बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगनिस्तान और एक अनय क्वॉलिफायर को पूल बी में रखा गया है। भारत अपने अभियान का आगाज 12 दिसंबर को करो दो में एक क्वॉलिफायर के खिलाफ मैच से करेगी।
भारत की अंडर 19 वन डे एशिया कप के लिए टीम है : आयुष म्हात्रे(कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपक:पतान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, कियन कुमार सिंह*(फिट होने पर), उधव मोहन, एारोन जॉर्ज।
स्टैंडबाय : राहुल कुमार हेचूड़ेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत।
एसीसी पुरुष अंडर 19 एशिया कप में भारत के मैचों का कार्यक्रम :
12 दिसंबर : पहला वन डे वि क्वॉलिफायर।
14 दिसंबर : दूसरा वन डे वि पाकिस्तान
16 दिसंबर : तीसरा वन डे वि क्वॉलिफायर 3
19 दिसंबर : पहला सेमीफाइनल ए 1 वि बी 2
19 दिसंबर : दूसरा सेमीफाइनल बी 1 वि ए 2
21 दिसंबर : फाइनल





