तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की ओर से बीएबीएड की फ्रेशर पार्टी- आगाज

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • प्रो. मंजुला जैन बोलीं, टीएमयू स्टुडेंट्स हों आत्मविश्वास से लबरेज
  • हमारी भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वोच्च संस्कृति: प्रो. एमपी सिंह
  • फ्रेशर पार्टी स्टुडेंट्स को संस्कृति से जोड़ने वाला: प्रो. रश्मि मेहरोत्रा
  • स्टुडेंट्स भावना बनीं मिस डीवा तो आयुष कुमार मिस्टर डैशिंग
  • प्रशंसा को मिला मिस और दीपांशु को मिस्टर फ्लेयर का खिताब
  • डॉ. विनोद जैन बोले, भविष्य का निर्माण वर्तमान के परिश्रम पर निर्भर

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की ओर से बीएबीएड की फ्रेशर पार्टी- आगाज में एमर्सन जॉय को मिस्टर फ्रेशर और संध्या वोदरा को मिस फ्रेशर चुना गया। स्टुडेंट्स भावना गोस्वामी को मिस डीवा, आयुष कुमार को मिस्टर डैशिंग, प्रशंसा सिन्हा को मिस फ्लेयर और दीपांशु कनौजिया को मिस्टर फ्लेयर के खिताब से नवाजा गया। नवागंतुक स्टुडेंट्स का प्रथम राउंड में परिचय और रैंप वाक किया गया। परिचय और रैंप वाक प्रस्तुत करने वाले स्टुडेंट्स दूसरे राउंड में पहुंचे। आंतरिक कला प्रदर्शन से अंतिम राउंड में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं के लिए टास्क प्रतियोगिता हुई। अंतिम राउंड में 6 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, एचओडी डॉ. अशोक कुमार लखेरा, डॉ. विनोद जैन, एआर श्री दीपक मलिक आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्टुडेंट्स कनक, शिवम, पुनीत, मानवी, अदिति, अलीना, ख्याति, संध्या, आरती, अनन्या, खुशी, रीतू, मेघा, प्रतीक्षा, आयुष, कृतिका, अमर्सन, जसविंदर, शशांक, ऋषिका, भावना, नवोदिता, समृद्धि, मान्या, गौरी, जोया आदि ने अभिव्यक्ति गीत, नृत्य, सामूहिक नृत्य, झलकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मिस्टर और मिस फ्रेशर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की ।

मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, हमें आत्मविश्वास से लबरेज होना चाहिए। हम किसी भी परिस्थिति से भागे नहीं, बल्कि उसमें भाग लें। परिस्थितियों से भागना कायरों की पहचान होती है और परिस्थितियों में हिस्सा लेकर खुद की काबिलियत को प्रस्तुत करना कर्मठ व्यक्ति का व्यक्तित्व होता है। बतौर विशिष्ट अतिथि डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने अध्यापक कर्तव्य की शपथ दिलाते हुए कहा, हम आज की शिक्षक संस्कृति का हिस्सा हैं। हमारी संस्कृति विश्व की सर्वाच्च संस्कृति है। हमें संकल्प लेना चाहिए, हम एक होनहार शिक्षक बनेंगे और जन-जन का भविष्य संवारने में अग्रसर रहेंगे। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने कहा, फ्रेशर पार्टी यूनिवर्सिटी परिवार में जुड़ने वाले नए स्टुडेंट्स को परिवार बनाकर पुरातन करने की शोभा देने का कार्यक्रम है। फ्रेशर पार्टी स्टुडेंट्स को विश्वविद्यालय परिवार की संस्कृति से जोड़ने वाला, समृद्ध बनाने वाला और उनकेे उज्जवल भविष्य की राह दिखाने वाला है। बीएससी-बीएड के एचओडी डॉ. विनोद जैन बोले, भविष्य का निर्माण वर्तमान के परिश्रम पर निर्भर है। इसलिए स्टुडेंट्स को अपने वर्तमान को सवांरने और सहेजने में लगे रहना चाहिए। अंत में बीएबीएड के एचओडी डॉ. अशोक कुमार लखेरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारा विश्वविद्यालय बड़ा परिवार है, जो दूर-दूर से आए सभी संस्कृति के बच्चों को एक-सा दुलार देता है। संचालन स्टुडेंट्स अतिंद्र झा, गौरी, जोया, अलीना, वंसिका और खुशी ने किया। फ्रेशर्स पार्टी में फैकल्टी आफ एजुकेशन के डॉ. पावस कुमार मंडल, श्री रनजीत सिंह, डॉ. सुनील कुमार पांडे, श्री राहुल कुमार, डॉ. जीवितेश राजपूत, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. सुगंधा जैन, डॉ. शेफाली जैन, डॉ. पूनम चौहान, श्री महेश कुमार, मिस रुबी शर्मा, श्री ओमवीर यादव, ममता यादव ,ओमवीर सिंह, नितिन कंसल के संग-संग बीए-बीएड के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।