रविवार दिल्ली नेटवर्क
सुपौल : सुपौल जिले के आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई की रस्म अदा की गयी है। इसी क्रम में कोचगामा और बसंतपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या एक और छियानवें पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी पूजा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के नियमित प्रसव के साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार देने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाएं चलायी जा रही है। महिलाओं को पोष्टिक आहार लेने के लिए जागरुक भी किया गया।