- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह-2024 के क्रम में एनुअल कल्चरल मीट- रॉक ऑन में बालीबुड के नामचीन संगीतकार- मनमीत सिंह और हरमीत सिंह- मीत ब्रदर्स के सुर और साज पर देर रात तक झूमते रहे टीएमयू के हजारों स्टुडेंट्स
श्याम/उमेश/सतेन्द्र
रंग-बिरंगी रोशनी से चौंधियाती आंखें। सुर और साज का अदभुत संगम। थिरकन। सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट। वन्स मोर, वन्स मोर का शोर। हजारों मोबाइल्स की फ्लैश अपनों को कैद करने को आतुर। पंजाबी से लेकर बालीवुड तक के पसंदीदा गानों की फरमाइशें। जोश, उत्साह और जुनून से लबरेज थिरकते हजारों-हजार स्टुडेंट्स। यह दृश्य किसी फिल्म का नहीं, बल्कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के भव्य पंडाल का है, क्योंकि एनुअल कल्चरल मीट- रॉक ऑन में बालीबुड के नामचीन संगीतकार- मनमीत सिंह और हरमीत सिंह के गीतों पर कड़कड़ाती ठंड में छात्र मदहोश हैं। मद्धिम-मद्धिम रात ढलान की ओर है। फरमाइशों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैकग्राउंड म्यूजिक गली-गली में शोर है…के संग मीत ब्रदर्स- मनमीत सिंह और हरमीत सिंह जब स्टेज पर आए तो पूरा पंडाल सीटी और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बारी-बारी से मीत ब्रदर्स ने गानों की झड़ी लगा दी। मीत ब्रदर्स की दमदार प्रस्तुति पर भव्य पंडाल में मौजूद हजारों छात्र-छात्राएं संग-संग नाचते-गाते मस्ती में नज़र आए। यह बात दीगर है, दिसंबर की ठंडी-ठंडी हवाएं कंपकपी का अहसास करा रही थीं तो वहीं मीत ब्रदर्स अपने सुरों और साज से स्टुडेंट्स को मदहोश किए हुए थे। यह कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मीत ब्रदर्स तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के इस विशाल परिवार को नववर्ष- 2025 का अनमोल तोहफा दे गए। रॉक ऑन में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, श्रीमती जहान्वी जैन और सुश्री नंदिनी जैन की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
मीत ब्रदर्स ने अपने परफॉर्मेंस की शुरूआत बेबीडॉल मैं सोने दी….से की तो स्टुडेंट्स झूम उठे। हजारों मोबाइल्स की फ्लैश चमक उठी। स्टुडेंट्स में अपने मीत ब्रदर्स की पिक्स लेने की होड़ लग गई। भव्य पंडाल के दृश्य देखते ही बनते थे। एक ओर हजारों छात्राओं का हुजूम था तो दूसरी ओर छात्रों का जमावड़ा रहा। इस मंजर से गद्गद मीत ब्रदर्स बोले, हमें नहीं पता, दुनिया 31 दिसंबर कब मनाएगी, लेकिन हम 2024 को आज ही अलविदा कह रहे हैं। इस दीवानगी से अहसास होता है, टीएमयू के स्टुडेंट्स म्यूजिक लवर्स हैं। जबर्दस्त एनर्जेटिक हैं। यूनिवर्सिटी के इन हजारों स्टुडेंट्स को हमारा सैल्यूट है। इसे बाद चिट्टियां कलाइयां वे… दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी… तनु काला चश्मा जंचदा है जंचदा है गोरे मुखड़े पे… दिल चोरी साडा हो गया… कुडियां दे कुडियां… गीतों के बीच सिल्वर कलर की जैकेट में बडे़ भाई मनमीत सिंह गेस्ट्स, फैकल्टीज़, स्टुडेंट्स के बीच आए तो लोग अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए, जबकि लाल जैकेट पहने छोटे भाई हरमीत सिंह ने स्टेज संभाला। नतीजतन मीत ब्रदर्स ने दर्शकों के जोश को बरकरार रखा। इससे पूर्व पंजाबी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री एवम् प्लेबैक सिंगर खुशबू ग्रेवाल ने ये मेरा दीवानापन है या मुहब्बत का कसूर सरीखे प्रेम गीतों के साथ स्टुडेंट्स को बार-बार झूमने पर मजबूर किया। हॉस्ट उपासना गिल ने जबर्दस्त माहौल तैयार किया। रॉक ऑन में वीसी प्रो. वीके जैन, श्री अभिषेक कपूर, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. आरके द्विवेदी, श्री मनोज जैन, श्रीमती नीलिमा जैन, प्रो. विपिन जैन, श्री अजय गर्ग, श्री विपिन जैन, प्रो. एसके सिंह, प्रो. एसके जैन, श्री नवनीत कुमार सिंह, प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रो. मनु मिश्रा, प्रो. जसीलन एम., डॉ. शिवानी एम. कौल, डॉ. मनोज राणा आदि की अपने परिजनों के साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।