रविवार दिल्ली नेटवर्क
बदायूं : शासन द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी क्रय/विक्रय की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में बदायूँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी दातागंज के0के0 तिवारी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिहं के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने थाना अलापुर द्वारा अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ स्मैक बनाते व तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड़ 20 लाख रुपये है।
पुलिस के मुताबिक अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदायूं जिले के थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम नैथू मे कुछ व्यक्तियो द्वारा अवैध रुप से स्मैक का निर्माण किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह द्वारा दबिश दी गई । दबिश के दौरान पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा मौके से 02 अभियुक्त खुर्शीद आलम पुत्र जाने आलम और जाने आलम पुत्र अफसर खाँ निवासी ग्राम नैथू थाना अलापुर जिला बदायूँ को माल सहित घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड 20 लाख रुपये है। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।