रविवार दिल्ली नेटवर्क
बदांयू : बदांयू जिले के उझानी के बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है। इटली में आयोजित विश्व स्तरीय रोलर स्केट प्रतियोगिता 2024 की चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में चीन को हराकर कांस्य पदक पक्का किया। भारत की महिला टीम के 127 पॉइंट्स के मुकाबले चीन की टीम 39 प्वाइंट ही बना सकी। भारतीय टीम की उपकप्तान वैष्णवी शर्मा ने भी गजब का खेल दिखाया।
भारतीय महिला टीम में 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमे उत्तर प्रदेश की 3 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इटली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने चाइना की टीम को तीन बार हराया। उझानी नगर के गंजशहीदा पंखा रोड निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व पंडित शिवदत्त रावत के पुत्र राकेश शर्मा की पुत्री प्रीति शर्मा व गोपाल शर्मा निवासी बिजनौर की होनहार पुत्री वैष्णवी शर्मा ने अपनी ननिहाल का मान बढ़ाया हे।
वैष्णवी शुरू से ही अपने नाना राकेश शर्मा के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। वैष्णवी बांके बिहारीजी कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है। वह कई साल से उतर प्रदेश टीम की कप्तान भी हैं। सचिन अग्रवाल बंटी ने बताया कि टीम इटली से 25 सितंबर को दिल्ली आऐगी। नगर आगमन पर खेल प्रेमियों द्वारा वैष्णवी का जोरदार स्वागत किया जाऐगा। वहीं कालेज के शिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि वैष्णवी ने कालेज के नाम में चार-चांद लगाए हैं, कालेज में आने पर प्रबंध समिति द्वारा भी वैष्णवी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सम्मानित किया जाएगा ।