बागपत में बेकरी कंपनी करेगी निवेश

Bakery company will invest in Baghpat

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बागपत : बागपत जनपद में निवेश के लिए विदेशी कंपनी ने आना शुरू कर दिया है। डौला गांव में बिम्बो बेकरी कंपनी ने करीब 550 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए 17 किसानों से 99 बीघा जमीन खरीदी है। इसके लिए कल जमीन का बैनामा कराया गया। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। बिम्बो बेकरी की शुरुआत मैक्सिको से हुई थी। इसके बाद अमेरिका समेत कई देशों में कंपनी ने विस्तार किया।

अब बागपत डौला गांव में उद्योग की स्थापना करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने किसानों से वार्ता होने के बाद जमीन का बैनामा कराया। किसानों से करीब 99 बीघा जमीन को 71 करोड़ 28 लाख रुपये में खरीदा है। कंपनी द्वारा उद्योग की स्थापना में करीब 550 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उद्योग की स्थापना होने के बाद करीब एक हजार युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। इससे बागपत की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के साथ ही विकास बढ़ने की उम्मीद है।

जमीन का बैनामा करने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से वार्ता कर उद्योग की जानकारी दी। बिम्बो बेकरी के भारत के अलावा 35 देशों में उत्पाद हैं। कंपनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। कंपनी के पास 100 से अधिक प्रकार के ब्रेड उत्पाद हैं और यह 13 हजार से अधिक अन्य खाद्य उत्पादों का उत्पादन करती है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक ओर इससे जनपद की आर्थिक स्थिति सुदढ़ होगी तो दूसरी ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।