जंगल सफारी में आज से प्लास्टिक पर प्रतिबंध

Ban on plastic in jungle safari from today

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नवा रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आज से प्रबंधन ने पर्यटकों द्वारा प्लास्टिक ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जंगल सफारी के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि अब से जंगल सफारी में आगंतुकों को प्लास्टिक अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही प्लास्टिक पैकेजिंग वाले उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है।