मुस्तफिजुर विवाद के चलते बांग्लादेश ने आईपीएल के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध

Bangladesh bans IPL broadcasts due to Mustafizur controversy

  • बांग्लादेश टीम टी 20 विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगी
  • बीसीबी ने आईसीसी से अपने टी 20 टी विश्व कप मैच भारत से बाहर कराने को कहा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए अपने टीम से बाहर करने के निर्देश के जवाब में बांग्लादेश सरकार ने 2026 आईपीएल के प्रसारण पर अपने देश में प्रतिबंध लगा दिया है।बांग्लादेश सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया गया और इस घटनाक्रम से बांग्लादेशी लोगों में फैले अंसतोष के चलते हमने जनहित में यह फैसला है।’ बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने का कोई साफ कारण न बता कर कहा कि उसने मौजूदा हालात के चलते यह फैसला दिया। बांग्लादेश ने इसी का सहारा लेकर अपने देश मे आईपीएल 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का बहाना खोज लिया है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्याओं के विरोध में भारत में विभिन्न धर्मगुरुओं और हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शनों के चलते दोनों देशों में बिगड़ते सियासी रिश्तों के चलते बीसीसीआई ने केकेआर से मुस्तफिजुर रहमान को अपनी आईपीएल टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है।
साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दोनो देशों में बिगड़ते सियासी रिश्तों के चलते अपने क्रिकेटरों की ‘सुरक्षा और हित’ को लेकर चिंता जताने के बाद अपनी टीम को2026 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश के टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मैच भारत में कोलकाता और मुंबई में होने हैं। बांग्लादेश को टी 20 क्रिकेट विश्व कप में अपना पहला मैच ठीक एक महीने बाद कोलकाता में 7 फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलना है। अब टी 20 विश्व कप के शुरू होने में बस एक महीना ही बचा है बीसीबी के बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार करने इसका कार्यक्रम गड़बड़ा गया है।

बीसीबी ने एक वक्तव्य जारी कहा, ‘भारत में अपनीक्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद तथा सरकार की सलाह पर विचार करते हुए, निदेशक मंडल ने फैसला लिया है कि मौजूदा हालात में देश की क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप में शिरकत करने भारत नहीं जाएगी।’ बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश के टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर आयोजित कराए। आईसीसी ने इस बाबत अभी हालांकि कोई फैसला नहीं लिया ह।