बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हरा जीता अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप

Bangladesh beat India by 59 runs to win Under 19 Cricket Asia Cup

  • भारत अंडर 19 की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई
  • भारत की सीनियर पुरुष टीम, महिला टीम व अंडर 19 टीम रविवार को हारी

सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली
: भारत को सेमीफाइनल सहित पिछले लगातार दो मैचों में अर्द्धशतक जड़ने वाले अपने सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (( 1 रन, 8 गेंद) और 13 बरस के नौजवान वैभव सूर्यवंशी ( 9 रन, 7 गेद, दो चौके) का बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को सस्ते में आउट होना महंगा पड़ा। भारत अंडर 19 के गेंदबाजों की मेहनत पर उसके बल्लेबाजों की निराशाजनक बल्लेबाजी से पानी फिर गया। मैन ऑफ द‘ मैच तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन (3/24) की खासतौर पर पारी के बीच के ओवर में कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर अजीज उल हाकिम (3/8) की आखिर में कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश अंडर 19 ने भारत अंडर 19 को फाइनल में 59 रन से हरा कर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन फाइनल में तीन विकेट चटकाने के साथ मैन ऑफ द‘ मैच तो रहे 13 विकेट चटका मैन ऑफ द‘ टूर्नामेंट भी रहे। सच तो यह है कि रविवार भारत के लिए बदकिस्मत रहा उसकी सीनियर टीम, अंडर 19 पुरुष टीम और महिला क्रिकेट टीम को हार झेलनी पड़ी। भारत की अंडर 19 पुरुष टीम तो हारी ही उसकी सीनियर पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड में दूसरे गुलाबी गेंद से खेले डे नाइट टेस्ट में दस विकेट से और महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 122 रन से हार कर सीरीज गंवा बैठी।

भारत अंडर 19 ने तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा(2/29), तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (2/ 48) और स्पिनर हार्दिक राज (2/41) तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (2/ 48) की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत मोहम्मद शिहाब जेम्स (40 रन, 67 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और रिजान हुसैन (47 रन, 65 गेंद, तीन चौके) की चौथे विकेट की 62 रन की भागीदारी तथा विकेटकीपर फरीद हसन के बावजूद के 49 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 39 रन की उपयोगी पारी के बावजूद बांग्लादेश अंडर 19 को 49.1 ओवर में 198 रन पर समेट दिया।

जवाब में तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन ने पारी के बीच और स्पिनर हाकिम ने आखिर में मिल आपस में छह विकेट आपस में बांट कर भारत अंडर 19 टीम को 35.2 ओवर में मात्र 139 पर ढेर बांग्लादेश अंडर 19 को फाइनल और खिताब जिता दिया। कप्तान मोहम्मद अमान (26 रन, एक चौका, 65 गेंद) और निचले हार्दिक राज (24 रन, 21 गेंद, तीन चौके) को भारत की अंडर 19 टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की ढह गई। पिछले दो मैचों में लगातार अर्द्धशतक जड़ने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे( 1) बांग्लादेश अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज अल फहद की ऑफ स्टंप पर गिर जरा भीतर आई गेंद को ड्राइव करने से चूके और बोल्ड और उनके जोड़ीदार 13 बरस के वैभव सूर्यवंशी( 9 रन, 7 गेद, दो चौके) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा तेज गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में जल्दी खेल कर गली में मोहम्मद शियाब को कैच थमा बैठे और भारत अंडर 19 ने अपना दूसरा विकेट पांचवें ओवर में 24 रन पर खो दिया। सी आंद्रे सिद्धार्थ ( 20 रन, 35 गेंद, 3 चौके) अच्छा खेलते खेलते अचानक अपनी एकाग्रता गंवा तेज गेंदबाज रिजान हुसैन की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बोल्ड और भारत अंडर19 टीम ओवर में तीन विकेट 12 ओवर में 45 रन पर गंवा अचानक संकट में फंसती लगी। केपी कार्तिकेय(20 रन, 43गेंद, दो चौके) तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन की ऑफ स्टंप से जरा बाहर निकलती गेंद को कट करने गए और विकेटकीपर फरीद हसन को कैच थमा बैठे और भारत अंडर 19 ने अपना चौथा विकेट 21 वें ओवर की तीसरी गेंद पर 73 रन पर खो दिया और पांचवीं गेंद पर ठीक इसी अंदाज में निखिल कुमार (0 रन, 2 गेंद) ने विकेटकीपर फरीद को कैच थमा दिया। यह संभवत: इस फाइनल का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। भारत के विकेटकीपर बल्लबाज हरवंश पंगालिया (6 रन, 6 गेंद, एक चौका) इकबाल हुसैन इमान की ऑफ स्टंप से जरा बाहर निकलती गेद पर बल्ला विकेटकीपर फरीद को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना छठा विकेट 81 रन पर खो दिया। भारत अंडर 19 टीम आठ रन के भीतर तीन विकेट गंवा ऐसे भंवर में फंसी कि उससे फिर उबर ही नहीं पाई और फिर तो बस विकेटों की झड़भ लग गई। किरण चोरमोल 1) तेज गेंदबाज फहद की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा विकेटकीपर फरीद को कैच थमा बैठे और भारत अंडर 19 ने सातवां विकेट 82 रन पर खो दिया। भारत अंडर 19 के आखिर के तीनों विकेट बांग्लादेश अंडर 19 के कप्तान अजीजउल हाकिम ने मात्र 14 गेंदों आठ रन देकर निकाल उसकी पारी समेटी। हाकिम ने सबसे पहले भारत अंडर 19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान (26 रन,65 गेंद, एक चौका)पारी के 32 वें ओवर में बोल्ड कर उसक स्कोर आठ विकेट 115 रन कर दिया। अमान ने आउट होने से पहले उन्होंने हार्दिक राज के साथ आठवें विकेट के लिए 32 रन की भागीदारी की। हार्दिक राज(24 रन, 21 गेंद, तीन चौके) को हाकिम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत ने नौवां विकेट 124 रन पर खो दिया। चेतन शर्मा ( 10 रन, 12 गेंद , एक चौका) ने हाकिम की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर समीउन बशीर को कैच थमा बैठे और भारत की अंडर 19 टीम की पारी समेट बांग्लादेश को खिताब जिता दिया।

इससे पहले भारत की अंडर 19 के तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश अंडर 19 के ओपनर कमाल सिद्दिकी (1रन, 16 गेंद) को बोल्ड करने के बाद पारी के 50 वें व अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही इकबाल हुसैन इमोन (1 रन, 2 गेंद) को कार्तिकेय के हाथों कैच कर उसकी पूरी टीम को आउट कर दिया। बांग्लादेश अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज जावेद अबरार (20 रन, 35 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को एक जीवनदान मिला लेकिन वह इसका लाभ हीं उठा सके और भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज की मिडलस्टंप पर गिर कर जरा बाहर निकलती गेंद को खेलने पर बल्ला चला विकेटकीपर हरवंश पंगालिया को कैच थमा बैठे और बांग्लादेश अंडर 19 ने दूसरा विकेट मात्र 41 पर खो दिया और स्कोर में 25 रन जुड़े कि पाकिस्तान अंडर 19 के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले कप्तान अजीजउल हाकिम (16 रन 28 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने ऑफ स्पिनर किरण चोरमोल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर युद्धजीत गुहा को कैच थमा दिया टीम का स्कोर तीन पर 66 हो गया। मोहम्मद शिहाब जेम्स (40 रन,) और रिजान हुसैन (47 रन) ने चौथे विकेट की 62 रन की भागीदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन भागीदारी तोड़ने में माहिर ऑफ स्पिनर आयुष म्हात्रे ने मोहम्मद शिहाब को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर आंद्रे सिद्धार्थ के हाथों कैच इस भागीदारी को तोड़ा और स्कोर में चार रन ही और जुड़े कि देबाशीष देबा (1 रन, 3 गेंद) ने लेग स्पिनर कार्तिकेय की गेंद को उड़ान की कोशिश में हार्दिक राज को कैच थमा बैठे और आधी टीम आउट हो पैवेलियन लौट गई। भारत अंडर 19 के लेफ्ट आर्म स्पिनर हार्दिक राज ने एक तेजी से स्पिन हो भीतर आई गेंद पर रिजान हुसैन(47) को बोल्ड कर दिया और स्कोर में दस रन ही जुड़े कि समीउन बशीर(4 रन, 7 गेंद) एक तेज रन चुराने के फेर में रनआउट हो गए और स्कोर में दो रन ही और जुड़े कि अल फहद (1 रन) ने लेफ्ट आर्म स्पनिर हार्दिक राज की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में कप्तान मोहम्मद अमान को कैच थमा दिया। जम कर खेल रहे विकेटकीपर फरीद हसन पारी के 49 वे और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की भीतर आती गेद को खेलने से चूके और गेद उनके पैड पर और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया औा बांग्लादेश अंडर 19 ने नौवां विकेट 197 पर खोया और स्कोर में मात्र एक रन और जुड़ा कि इकबाल हुसैन ( 1 रन, 2 गेंद ) को युद्धजीत गुहा ने कार्तिके के हाथों कैच करा बांग्लादेश की पारी 49.1 ओवर में समेट दी।