रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई: बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है. सोमवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की चुनौती रखी थी. जवाब में नेपाल 85 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन शाकिब ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 27 रन बनाए.
बांग्लादेश द्वारा दी गई 108 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए नेपाल ने 19.2 ओवर में 85 रन बनाए. कुशल मल्ल ने 40 गेंदों में 27 रन बनाये. दीपेंद्र सिंह ने 31 गेंदों में 25 रन बनाए. ओपनर आसिफ शेख 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. इस बीच शाकिब ने 22 गेंदों पर 17 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. लिटन दास 10 रन बनाकर आउट हुए. तंजीम हसन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जाकिर अली 12 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
सुपर8 तक पहुंच
बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर8 के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें से 3 में जीत हासिल की है। एक मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. बांग्लादेश के छह अंक हैं.