चेक से रिश्वत लेने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर गिरफ्तार

Bank of Baroda manager arrested for taking bribe through cheque

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा, बुलंदशहर के ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक को गिरफ्तार किया। ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक ने शिकायतकर्ता से चेक के माध्यम से रिश्वत की मांग की व उक्त चेक को बैंक से भुनाते हुए पकड़ा गया। ब्रांच मैनेजर के घर से एक पिस्तौल बरामद हुई है।

सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा, बुलंदशहर के ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक के खिलाफ जावेद की शिकायत के आधार पर 11.12.2024 को मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता जावेद की पत्नी ने बैंक में 80 लाख रुपए की ऋण सीमा (लोन लिमिट) करने के लिए आवेदन किया। ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक ने 80 लाख रुपए की ऋण सीमा स्वीकृत करने के लिए जावेद से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक ने जोर देकर जावेद से कहा कि 1 लाख रुपए की रिश्वत उसे विधिवत हस्ताक्षरित बैंक चेक के माध्यम से दी जाए, ताकि वह स्वयं रिश्वत की धनराशि बैंक से निकाल सके।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं शिकायतकर्ता जावेद ने विधिवत हस्ताक्षरित बैंक चेक ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक को सौंप दिया। जैसे ही ब्रांच मैनेजर अंकित मलिक ने शिकायतकर्ता के उक्त चेक का उपयोग करके 1 लाख रुपए की रिश्वत धनराशि बैंक से निकाली, सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि बरामद की।

बुलंदशहर एवं दिल्ली में अंकित मलिक के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान बुलंदशहर में उसके घर से एक पिस्तौल बरामद की गई और उसे थाना कोतवाली, शिकारपुर, बुलंदशहर को सौंप दिया गया।