बैंक ऑफ इंडिया ने रचा नया कीर्तिमान

Bank of India created a new record

मुंबई (अनिल बेदाग) : बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 13% की वृद्धि के साथ ₹4,193 करोड़ रहा, जबकि 9 महीनों में यह 4% बढ़कर ₹12,023 करोड़ तक पहुंच गया। तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹2,705 करोड़ रहा, वहीं 9 महीनों के दौरान के दौरान नेट प्रॉफिट 14% की बढ़त के साथ ₹7,511 करोड़ दर्ज किया गया। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स तिमाही में बढ़कर 0.96% और रिटर्न ऑन इक्विटी 15.34% रहा।

नेट इंटरेस्ट मार्जिन के मोर्चे पर भी बैंक ने स्थिरता दिखाई। तिमाही में ग्लोबल एनआईएम रहा। 9 महीनों के लिए यह क्रमशः 2.51% और 2.76% रहा।

बैंक के एडवांसेज में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। डोमेस्टिक एडवांसेज 15.16% और ग्लोबल एडवांसेज 13.63% बढ़े। बैंक का ग्लोबल बिजनेस ₹16 लाख करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। रिटेल एडवांसेज में 20.64%, कृषि में 16.69%, एमएसएमई में 15.77% और कॉरपोरेट एडवांसेज में 11.32% की वृद्धि दर्ज की गई। आरएएम सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 58.54% हो गई। डिपॉजिट्स में भी 11.64% की वृद्धि हुई, जबकि घरेलू जमा 12.80% बढ़े। कासा डिपॉजिट 4.48% बढ़कर 37.97% पर पहुंच गया।

एसेट क्वालिटी में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। ग्रॉस एनपीए घटकर 2.26% और नेट एनपीए 0.60% पर आ गया। प्रोविजन कवरेज रेशियो बढ़कर 93.60% रहा। क्रेडिट कॉस्ट में भी गिरावट दर्ज की गई। डिजिटल बैंकिंग के मोर्चे पर तिमाही में 7 लाख से अधिक नए ग्राहक जुड़े, जिससे कुल यूपीआई ग्राहकों की संख्या 242 लाख से ज्यादा हो गई। वैकल्पिक चैनलों के जरिए होने वाले लेन-देन की हिस्सेदारी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुल मिलाकर, बैंक ऑफ इंडिया ने मजबूत मुनाफा, बेहतर एसेट क्वालिटी और डिजिटल विस्तार के साथ तिमाही में अपनी स्थिर और सकारात्मक ग्रोथ को मजबूती से आगे बढ़ाया है।