नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : दिल्ली की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था राम कृष्ण सेवा संस्थान आज आठ जुलाई शनिवार कोनई दिल्ली के आश्रम चौक के निकट जयराम आश्रम में बाँके बिहारी जी का फूलबँगला झाँकी काआयोजन कर रही है। दिल्लीवासी पहली बार घर बैठें वृन्दावन की तरह नई दिल्ली में भी फूलबँगलाझाँकी के दर्शन कर पायेंगे।
यह झाँकी संस्था के चेयरमेन ओ पी बागला परिवार की ओर से प्रायोजित की जा रही है।इसमेंवृन्दावन के कलाकार भगवान बाँके बिहारी जी का हुबहू फूल बंगला शृगार करेंगे।इस मौके परजयराम आश्रम हरिद्वार के महाराज महन्त ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी का सानिध्य भी रहेगा।राजस्थानरत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता और राम कृष्ण संस्थान के प्रधान पुष्पेन्द्र गोयल भी इस मांगलिकअवसर पर मौजूद रहेंगे।
ओ पी बागला और सत्या बागला ने संस्था परिवार के सदस्यों से शनिवार को सायं पाँच से साढ़े सातबजे तक मन्दिर प्रांगण में आकर दर्शन लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि वृन्दावन में होने वाली भारी भीड़ और ट्राफ़िक तथा पार्किंग की समस्या को देखते हुएदिल्लीवासियों की सुविधा के लिए ओ पी बागला और परिवार ने पिछलें वर्ष जयराम आश्रम दिल्ली मेंजयपुर के कलाकारों द्वारा निर्मित बाँके बिहारी जी की प्रतिमा स्थापित कराई थी।साथ ही आश्रमप्रबंधन द्वारा इस मंदिर के पास ही खाटूँ श्याम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई गई है। इसप्रकार दिल्लीवासियों को घर बैठें देश के इन दो प्रमुख मन्दिरों में भगवान की आकर्षक मूर्तियों केदर्शन लाभ मिल रहें हैं।