
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बरेली : ग्राहक संतुष्टि सर्वे में बरेली एयरपोर्ट को देश में छठा और प्रदेश मे पहला स्थान मिला है। यह सर्वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से संस्था के माध्यम से कराया जाता है, जिसके प्रथम चरण में देश भर के 61 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। जिसमे बरेली को ग्राहकों को सेवा देने मे छठा स्थान मिला है। बरेली से 8 मार्च 2021 मे हवाई सेवाएं शुरू की गयी थी, तब से अब तक बरेली एयरपोर्ट ग्राहकों को बेहतर सुविधा दे रहा है।
एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के साथ नई फ्लाइट भी शुरू की जा रही है, अब बरेली एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।